मौत का इंतजार करते-करते ट्रेन के सामने सोई लड़की, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

A girl slept in front of a train waiting for death, you won't believe what happened next
A girl slept in front of a train waiting for death, you won't believe what happened next
इस खबर को शेयर करें

Viral Video: इंटरनेट पर एक लड़की के वीडियो ने खलबली मचा दी है। दरअसल, एक लड़की आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाती है और ट्रेन का इंतजार करते-करते ट्रैक पर ही सो जाती है। इसके बाद कुछ ऐसा होता है जो कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इस घटना के Viral Video को देख लोग हैरान हो रहे हैं।

क्या हुआ जब ट्रेन के सामने सो गई लड़की?

इस दिल दहला देने वाले Viral Video को NDTV India की तरफ से एक्स पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “आत्महत्या करने गई थी..लेकिन आ गई नींद बिहार : मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन पर एक लड़की आत्महत्या करने पहुंची और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के इंतजार करते हुए सो गई. जानकारी के मुताबिक युवती आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर लेटी थी लेकिन ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर युवती की जान बचा ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवती को उसके घर पहुंचाया.”

Viral Video हैरान कर रहा
इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की ट्रेन के सामने सोई हुई है और कुछ लोग उसे जगा रहे हैं। लड़की उठ तो जाती है लेकिन जब उससे उसकी परेशानी के बारे में पूछा जाता है तो वह चिल्लाना शुरु कर देती है। इसके बाद एक महिला आती है और उसे उठाकर ले जाती है। इस घटना के वीडियो को जो भी देख रहा है वह हैरान है। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, “अपने घर में अपने बच्चों से बात कीजिए, उनसे हंसी खुशी बातें किया कीजिए रोजाना। किसी भी बात को लेकर बच्चों पर दबाव न बनाएं। आजकल बच्चों के पास सहनशक्ति नहीं है।”