छत्तीसगढ़ में ऑयल मिल में भीषण आग लगने से मची भगदड़, सभी कर्मचारी…

A huge fire broke out in the oil mill in Chhattisgarh, all the employees...
A huge fire broke out in the oil mill in Chhattisgarh, all the employees...
इस खबर को शेयर करें

Chhattisgarh Oil Mill Fire: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में एक तेल मिल में भीषण आग लग गई. आग लगने की ये घटना बिलासपुर (Bilaspur) की शिवांगी राइस ब्रान ऑयल मिल में हुई. आग इतनी भीषण थी जिसका धुआं दूर-दूर तक फैलने लगा. आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई.

इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) होने के कारण मिल के आसपास और भी कई फैक्ट्रियां हैं. आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंच गई और बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रही. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है.

शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि आग मिल के बॉयलर के पास लगी. आग लगने पर मिल में काम कर रहे मजदूरों को समय पर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मिल में आग लगने से करोड़ों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.