- …तो ब्रेस्ट काटकर घर में रख दूं? AAP लीडर के पोस्ट ने मचा दी सनसनी - September 19, 2024
- सेना के मेजर ने 24 लडकियों को बनाया लव जिहाद का शिकार! ऐसे फंसती चली गई - September 19, 2024
- हे भगवान…! तिरुपति मंदिर प्रसाद में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल - September 19, 2024
Pastor locks himself into cage full of lions: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तथाकथित नाइजीरियाई पादरी को शेरों के पिंजरे में बैठा हुआ दिखाया गया है. बाहर खड़ी हुई लोगों की भीड़ उन्हें देख रही हैं. लेकिन इस दावे को खारिज कर दिया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि वह शख्स चिड़ियाघर का एक कर्मचारी (जू कीपर) है.
डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, एक तथाकथित नाइजीरियाई पादरी ने यह दिखाने के लिए कि उसे ‘दैवीय सुरक्षा’ प्राप्त है और भागवान उसकी रक्षा करते हैं. उसने खुद को तीन शेरों के एक पिंजरे में बंद कर लिया. जैसा कि बाइबिल में बताई गई दानिय्येल (Daniel) कहानी में होता है, जिसे स्वयं भगवान ने खतरनाक शेरों से बचाया था.
तथाकथित पादरी भी दानिय्येल की कहानी की तरह ही यह साबित करना चाहता थे कि ‘भगवान के आदमी को कुछ नहीं हो सकता’, यहां तक कि वह लोगों को स्टंट देखने के लिए एनिमल पार्क में आमंत्रित करते हुए भी दिखाई दिए. वह शख्स अपना एक हाथ में एक शेर के मुंह में डालते हुए भी दिखाई देता है, हालांकि शेर उसके हाथ को नहीं खाता है. इसे वीडियो में भी देखा जा सकता है.
— Fatemah (@LFGDIVINE) September 25, 2023
शेरों को सहलाते हुए दिखा शख्स
वायरल वीडियो में तथाकथित पादरी चमकीले नीले रंग के सूट पहने हुए नाइजीरिया में शेरों के बाड़े में बैठा हुआ दिखता है. वह बाड़े में गुर्राते हुए शेरों को भी सहलाते हुए दिखता है. रोंगटे खड़े कर देने वाले इन क्षणों में भी वह शख्स एक शांत और पूरे आत्मविश्वास के साथ कैमरे की ओर देखते हुए दिखता है. ऐसा प्रतीत होता है कि वह बाइबिल में बताई गई दानिय्येल की कहानी को दोहरा रहा था, जिसे शेर की मांद में फेंक दिया गया था और भगवान की बदौलत वह सुरक्षित बाहर आ गया.
वह शख्स नहीं है किसी चर्च का पादरी
बीबीसी का दावा है कि ‘वह बिल्कुल भी भगवान का आदमी’ नहीं है. वह वास्तव में एक जू कीपर है. यह क्लिप नाइजीरिया की है. उसमें दिखने वाला शख्स कोई चर्च का पादरी नहीं है. रिपोर्टर्स ने यह निर्धारित करने के लिए रिवर्स इमेज सर्चिंग का इस्तेमाल किया. वह शख्स मोहम्मद अब्दिरहमान मोहम्मद है, जो एक चिड़ियाघर का संचालक है, जो 8 साल से अधिक समय से सोमालिया के मोगादिशु में स्थित पार्क में काम कर रहा है. उसके शेरों के साथ और भी अन्य वीडियो हैं.