- हिजाब से तंग आकर भड़क गई लड़की, पहले कपडे उतारे फिर अंडरवियर भी फाडकर फेंक दी - November 3, 2024
- मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे दो दारोगा को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा - November 3, 2024
- 2 बहनों की एक ही घर में हुई थी शादी, एक मिली मृत तो दूसरी बेहोश, मचा कोहराम - November 3, 2024
Time Traveller Claim: अपने देश में ज्योतिषीय गणना से भविष्य बताने की कला सदियों से चली आ रही है. कुछ लोग टैरो कार्ड के ज़रिये भी भविष्य बताते हैं लेकिन आजकल टाइम ट्रैवेलर्स की कहानियां खूब सामने आने लगी हैं. ऐसे लोग खुद ही दावा करते हैं कि वे सैकड़ों साल आगे की दुनिया देखकर लौटे हैं और आगे होने जा रही तमाम अहम चीज़ों की भविष्यवाणी करने लगते हैं. ऐसे ही एक शख्स की भविष्यवाणी इस वक्त वायरल हो रही है, जो कमाल की है. उसकी बात अगर सही हुई तो इंसानों की ज़िंदगी की क्वालिटी ही पूरी तरह बदल जाएगी.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एक ऐसे ही टाइम ट्रैवेलर ने दावा किया है कि वो साल 2671 की तस्वीर देखकर आया है. उसने साल और तारीखों के मुताबिक भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताया है और ये भी समझाया है कि किस तरह से हमारी ज़िंदगी में काफी कुछ बदल जाएगा. खुद को टाइम ट्रैवेलर कहने वाले इस शख्स ने कुछ ऐसी बातें भी कही हैं, जिन पर यकीन करना आसान नहीं है. उसका दावा है कि वो भविष्य देख चुका है और लोगों को इसके बारे में बता रहा है.
साल के अंत में आएगी खुशखबरी
शख्स ने तो वैसे बहुत सारी चीज़ें बताई हैं, लेकिन जो सबसे बड़ी खुशखबरी दी है, वो इसी साल के अंत में मिलने वाली है. उसके दावे की मानें तो साल 2023 में ही 28 दिसंबर को वैज्ञानिकों के हाथ एक ऐसा फल लगेगा, जो इंसान की उम्र बढ़ने की रफ्तार को काफी धीमा कर देगा. ये फल धरती के ऊपर नहीं बल्कि धरती के अंदर होगा, जो इंसानों के जीवनकाल को 200 साल तक बढ़ाने की क्षमता रखेगा. फल को टाइम ट्रैवेलर ने एस्ट्रम का नाम दिया है और बताया है कि इसे सिर्फ 5 ही खाया जा सकेगा.
साल 2024 होगा सबसे अजीब साल
कथित टाइम ट्रैवेलर के मुताबिक साल 2024 इतिहास का सबसे अजीब साल होगा. 22 नवंबर, 2023 को जेनेटिक इंजीनियरिंग को पब्लिक कर दिया जाएगा, जिसके ज़रिये लोग कस्टमाइज़ बच्चे पैदा कर सकेंगे. इससे जेनेटिक डिफेक्ट खत्म हो जाएंगे और ज्यादातर लोग एक जैसे ही दिखेंगे. उसने बताया है कि 9 फरवरी, 2024 को टाइम स्फीयर नाम की गेंद गीज़ा के पिरामिड के शीर्ष पर दिखेगी. इसे जो भी छुएगा, वो अतीत और भविष्य को देख सकेगा. पिर 16 मार्च, 2024 को एक सेलिब्रिटी खुलासा करेगा कि उसने अपने मरने की झूठी खबर फैलाई थी. @theradianttimetraveller नाम से Eno Alaric नाम के टाइम ट्रैवेलर ने पहले भी कई भविष्यवाणियां की हैं, जो बिल्कुल सच तो नहीं साबित हुईं. भविष्यवाणियों को लेकर कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं.