सुबह सुबह भीषण गोलीबारी से दहला देशः पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेंत 6 की बिछ गई लाशें, भारी फोर्स मौके पर

A sensational incident has come to light in Deoria district of Uttar Pradesh. Here, a case of brutal murder of six people due to old enmity has come to light in Fatehpur village near Rudrapur.
A sensational incident has come to light in Deoria district of Uttar Pradesh. Here, a case of brutal murder of six people due to old enmity has come to light in Fatehpur village near Rudrapur.
इस खबर को शेयर करें

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां रुद्रपुर के पास फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंची है।

देवरिया में 6 लोगों की निर्मम हत्या।रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर का मामला
एक ही परिवार के सभी लोगों की गोली मारकर हत्या।
देवरिया में 6 लोगों की निर्मम हत्या। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर का मामला एक ही परिवार के सभी लोगों की गोली मारकर हत्या।

पुलिस छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है। गांव में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी पहुंच रही है। छह लोगों की हत्या से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा है।

मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी।भूमि विवाद की रंजिश के चलते की गई हत्या।
मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी। भूमि विवाद की रंजिश के चलते की गई हत्या।

जानकारी के अनुसार, देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली इलाके के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच कर सत्यप्रकाश दुबे को मार डाला।

इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दो मासूम, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।