- टला बड़ा हादसा! पटरियों पर रखा था खंभा, लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक; पटलने से बची देहरादून एक्सप्रेस - September 19, 2024
- तिरुपति मंदिर का प्रसाद जिस घी से बना, उसमें मिली पशुओं की चर्बी, सामने आई लैब रिपोर्ट - September 19, 2024
- सस्ता होगा ऑनलाइन सामान मंगाना! नितिन गडकरी ने कर दिया ‘ऐलान’, जानें क्या है 5 साल का प्लान - September 19, 2024
पटना: नालंदा में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर है। घटना मामला सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-सरमेरा टू-लेन के बड़ी मलामा गांव के पास हुई। शनिवार की शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। देखते ही देखते सड़क छोड़कर घर में जा घुसी। हादसे में चार लोग कार की चपेट में आ गए। इसमें दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
कार सरमेरा की ओर से बिहारशरीफ की ओर आ रही थी
लोगों का कहना है कि कार सरमेरा की ओर से बिहारशरीफ की ओर आ रही थी। तभी बड़ी मलामा गांव के समीप अनियंत्रित होकर झोपड़ी में जा घुसी। हादसे में बड़ी मलावा गांव निवासी सिकंदर ढाढ़ी (35) और वाल्मीकि ढाढ़ी (60) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वीणा देवी उसका पुत्र सत्यम कुमार समेत कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि सड़क से उतर कर 30 मीटर दूर गड्ढे में जाकर रूकी।
इधर, घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। उसका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद मरने वालों के परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा-सरमेरा रोड पर शवों को रख जाम कर दिया। लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और पीड़ित परिवार के परिजनों को मुआवजा दिलवाए। वहीं पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।
कार का ड्राइवर भी ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी है
सरमेरा थाना अध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गाड़ी को जप्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी है इसलिए विशेष पूछताछ नहीं हो सकी है।