अभी अभीः बेकाबू भीड पर पुलिस ने 1 घंटे जमकर बजाया लठ, फिर भी नहीं हटे

Just now: Police played sticks fiercely for 1 hour on uncontrollable crowd, still did not move
Just now: Police played sticks fiercely for 1 hour on uncontrollable crowd, still did not move
इस खबर को शेयर करें

हैदराबाद. हैदराबाद स्टेडियम में गुरुवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। यह मैच 25 सितंबर को होना है। इसकी टिकट बिक्री गुरुवार सुबह 10 बजे शुरू होनी थी।

टिकट खरीदने के लिए रात 3 बजे से ही क्रिकेट फैंस स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगे। सुबह होते ही भीड़ बढ़ गई। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। जिसके बाद भगदड़ मच गई।

A stampede broke out during the ticket sales for the third T20I between India and Australia at the Hyderabad Stadium on Thursday. There are reports of many people getting injured in this. The match is to be held on 25 September. Its ticket sales were to start at 10 am on Thursday.
A stampede broke out during the ticket sales for the third T20I between India and Australia at the Hyderabad Stadium on Thursday. There are reports of many people getting injured in this. The match is to be held on 25 September. Its ticket sales were to start at 10 am on Thursday.

हैदराबाद में 3 साल बाद इंटरनेशनल मैच

हैदराबाद के फैंस लंबे समय से इंटरनेशनल मैच का इंतजार कर रहे हैं। यहां करीब 3 साल बाद इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है। हैदराबाद में पिछला इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। वह मैच भी टी-20 फॉर्मेट में था।

फैंस ने लगाया धांधली का आरोप

कुछ फैंस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर टिकट बिक्री में धांधली के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सभी टिकट की बिक्री नहीं की जा रही थी। एक फैन ने कहा, ‘जब हमने अपने मनचाहे स्टैंड का टिकट मांगा तो बताया गया कि सिर्फ 850 रुपए और 1200 रुपए की टिकट उपलब्ध है। ऐसे कैसे हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने सिर्फ इतने ही टिकट बिक्री के लिए रखे? इसमें कोई पारदर्शिता नहीं है। हम HCA से जवाब चाहते हैं।’

पहले भी मची थी भगदड़

इससे पहले भी टिकट बिक्री के दौरान भगदड़ मच चुकी है। 12 जून को भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दूसरे टी-20 मैच की टिकट बिक्री के दौरान भी भगदड़ मची थी। यहां दो महिलाओं का लड़ते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था।