मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन पलटी-मचा हाहाकार

A van carrying school children overturned in Muzaffarnagar - chaos ensued
A van carrying school children overturned in Muzaffarnagar - chaos ensued
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जिले के थाना फुगाना क्षेत्र के खरड़ मोड़ पर शुक्रवार को स्टार इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल की वैन के ब्रेक जाम होने से एक कार से टकराकर पलट गई। इस हादसे में वैन सवार दस बच्चों को चोटें आईं। बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वैन का चालक कपिल निवासी खेड़ा मस्तान है। वह गढ़ी और मोहम्मदपुर राय सिंह के 18 बच्चों को स्कूल ले जा रहा था। अचानक वैन के ब्रेक लगने से यह घटना घटी। टक्कर के बाद वैन पलट गई, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों की मदद की और उन्हें वैन से बाहर निकाला।

ओवर स्पीड माना जा रहा हादसे का कारण हादसे के बाद, कुछ घायल बच्चों को शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। सीओ फुगाना, एसपी उपाध्याय और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आठ बच्चों को उनके परिजन घर ले गए, जबकि अन्य बच्चों का उपचार जारी है। सीओ ने बताया कि वैन का चालक और वैन को हिरासत में ले लिया गया है। यह भी जानकारी मिली है कि वैन की फिटनेस अवधि समाप्त हो चुकी थी और ओवर स्पीड भी हादसे का कारण माना जा रहा है।