- महंगाई ने लगाई बडी छलांग, लांघ दी लक्ष्मण रेखा-सब्जियों के दामों ने फेरा पानी - October 14, 2024
- गोवा में युवती से रेट पूछ रहे थे UP के दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - October 14, 2024
- BREAKING: 3 प्लेन-एक ट्रेन को बम से बमों से उड़ाने की धमकीः मच गया हडकंप - October 14, 2024
मेष12 अक्टूबर, 2021
आपके लिए मंगलवार बढ़िया रहेगा. कामकाज निपटाने के नए तरीके मिल सकते हैं. धन की बचत भविष्य में सहयोग प्रदान करेगी. फूड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए थोड़ी चिंता हो सकती है. नौकरी के क्षेत्र में आपके साथ सब कुछ अच्छा रहेगा.
वृष12 अक्टूबर, 2021
आप अपने लक्ष्य के बहुत करीब हैं, धैर्य से काम लें. आपकी मेहनत से आपकी इनकम में बढ़ोतरी साफ दिखाई देगी. पैसों के मामले में थोड़ा सतर्क रहें. घर में लोगों का आना जाना रहेगा. कुछ भी गलत देखते हुए उस पर तुरंत प्रतिकार करना ठीक नहीं है.
मिथुन12 अक्टूबर, 2021
महिलाओं के लिए मंगलवार शुभ है. जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. आपके प्रस्ताव ज्यादातर लोग मान सकते हैं. पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं. खुद को अपग्रेड करने के लिए वरिष्ठों की मदद ले सकते हैं.
कर्क12 अक्टूबर, 2021
आप खुद की योजना पर भरोसा रखें. विलासिता के सामान पर दिल खोलकर खर्च करेंगे. कारोबारी वर्ग को पुराने निवेशकों के चलते लाभ मिल सकता है. पुराने किसी नुकसान की भरपाई भी हो सकती है. सामाजिक जीवन में भागीदारी बढ़ेगी.
सिंह12 अक्टूबर, 2021
आपके मन में किसी व्यक्ति की मदद करने का भाव आ सकता है. अपने नए लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी कोशिशें शुरू कर दें. कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक लाभ दिलवा सकती है. नए संपर्क भाग्योदय में सहायक रहेंगे.
कन्या12 अक्टूबर, 2021
आपको सभी की मदद करके चलना चाहिए. मंगलवार कामकाजी लोगों के लिए सफलता से भरा होगा. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. कोई नई योजना आपके सामने आ सकती है. प्रॉपर्टी से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
तुला12 अक्टूबर, 2021
आपके मन में बहुत सी सकारात्मक भावनाए आएंगी. कुछ नए अनुभव की प्राप्ति होगी. आप लंबे समय से अटकी पड़ी हुई डील को फाइनल कर सकतें हैं. आर्थिक व्यवहारों में लापरवाही न बरतें. आप शत्रु की कूटनीति के शिकार हो सकते हैं.
वृश्चिक12 अक्टूबर, 2021
आप अपनी बुद्धिमानी से सभी कामों में कामयाब रहेंगे. कई लोग आपके घर आ सकते हैं. भविष्य में आर्थिक जरूरतें बढ़ने की संभावनाएं है. व्यापार में लाभ होगा. आपका दोस्त आपको कोई काम करने के लिए कह सकता है. आप अपने परिवार के साथ पुरानी यादों को ताजा करेंगे.
धनु12 अक्टूबर, 2021
मंगलवार आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा. आपकी सुख-सुविधाओं की वृद्धि होगी. आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें सफल जरूर रहेंगे. व्यावसायिक समझौते लाभदायी हो सकते हैं. अपने खर्चों में कटौती करना अति आवश्यक है. स्टूडेंट्स उच्च अध्ययन में सफलता से उत्साही रहेंगे.
मकर12 अक्टूबर, 2021
जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा. आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी. मंगलवार को कोई नई चीज सीख सकते हैं. आपको लाभ के मौके आसानी से मिलेंगे. कई दिनों से अटका हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है.
कुंभ12 अक्टूबर, 2021
सही समय पर किया कार्य आपको सफलता दिला सकता है. अपनी योग्यता पर शंका न करें. पारिवारिक संपत्ति का आपको भरपूर लाभ होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार की आशंका है. युवाओं को काम की तलाश रहेगी.
मीन12 अक्टूबर, 2021
आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सफल होंगे. व्यापारिक मामलों में बेहतर रणनीति बनाने की आवश्यकता है. मंगलवार को कुछ धन की कमी महसूस कर सकते हैं. राजकीय मामलों में आपको सफलता मिलेगी.