- बिंदु कर देगी ऐसा कांड, नहीं हुआ किसी को यकीन, जिसने भी सुना दहल गया - October 3, 2024
- अचानक हुआ पेट दर्द और हो गई मौत, डॉक्टर भी नहीं जानते थे इस 18 साल की लड़की की जानलेवा बीमारी - October 3, 2024
- टिकट लिया और ट्रेन में आकर सो गए, नींद खुली तो आसपास देख छूटे पसीने, मिन्नतें भी काम नहीं आयीं और फिर… - October 3, 2024
मेष- सेहत का ध्यान रखें, धन हानि से बचें, शिव जी को जल अर्पित करें.
वृषभ- दौड़ भाग रहेगी, विवाद ना करें, धन की स्थिति ठीक रहेगी.
मिथुन- परिवार में खुशहाली आएगी, संतान पक्ष से सुख मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें.
कर्क- धन की स्थिति में सुधार होगा, रुके काम पूरे होंगे, वाणी पर नियंत्रण रखें.
सिंह- पारिवारिक समस्या से बचें, लापरवाही ना करें. शिव जी को जल अर्पित करें.
कन्या- स्थान परिवर्तन के योग हैं, काम में व्यस्तता रहेगी. धन की स्थिति ठीक रहेगी.
तुला- नए काम की शुरुआत हो सकती है, करियर में सुधार होगा. धन की समस्या हल होगी.
वृश्चिक- शत्रु परास्त होंगे, धन का लाभ होगा. करियर में बदलाव होगा.
धनु- करियर में लापरवाही ना करें, तनाव हो सकता है. शिव जी को जल अर्पित करें.
मकर- करियर में बदलाव होगा, शत्रु परास्त होंगे, धन लाभ के योग हैं.
कुंभ- करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. मान- सम्मान बढ़ेगा.
मीन- परिवार में शुभ कार्य होंगे, धन लाभ के योग हैं. लंबी दूरी की यात्रा के योग हैं.