अभी-अभी: सीएम गहलोत ने दिया नए साल का बड़ा तोहफा, जानकर झूम उठेंगे आप

Abhi Abhi: CM Gehlot gave a big gift for the new year, you will be shocked to know
Abhi Abhi: CM Gehlot gave a big gift for the new year, you will be shocked to know
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार के कार्मिक विभाग ने IAS, IPS और IFS के प्रमोशन और ट्रांसफर पोस्टिंग ऑर्डर के साथ अलग-अलग तीन लिस्ट जारी की हैं। नए साल-2023 की पूर्व संध्या पर प्रमोशन ऑर्डर निकाले गए हैं। कार्मिक विभाग ने 56 IAS, 41 IPS और 27 IFS कैडर के ऑफिसर्स के प्रमोशन कर सैलेरी बढ़ाई है। 1 जनवरी 2023 से आदेश प्रभावी होंगे। सभी ऑफिसर्स को मौजूदा पद पर काम करने का आदेश दिया गया है।

56 IAS के प्रमोशन, 6 को मुख्य सचिव, 4 को एसीएस की वेतन श्रृंखला
IAS तन्मय कुमार, अखिल अरोड़ा, आलोक, अपर्णा अरोड़ा, शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा को IAS की अबोव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से मुख्य सचिव की वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया गया है। IAS अखिल अरोड़ा, अपर्णा अरोड़ा, शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा को एडिशनल चीफ सेक्रेट्री के पद पर प्रमोट भी किया गया है। भवानी सिंह देथा और विकास सीतारामजी भाले को प्रिंसिपल सेक्रेट्री की पोस्ट पर प्रमोशन दिया गया है। जबकि डॉ प्रतिभा सिंह को कमिश्नर और विश्वमोहन शर्मा को विशिष्ट शासन सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। महेंद्र कुमार पारख, ह्रदेश कुमार शर्मा, सोहनलाल शर्मा, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल और शक्ति सिंह राठौड़ को विशिष्ठ सचिव पद पर प्रमोशन मिला है। खास बात यह है कि सभी अफसरों की उन्हीं विभागों में प्रमोट किया गया है, जिनमें वह पहले से पोस्टेड हैं।

41 IPS ऑफिसर को प्रमोशन, राजीव कुमार शर्मा को DGP की वेतन श्रृंखला
IPS अफसरों में राजीव कुमार शर्मा को ADG पुलिस पोस्ट से DGP की वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है। IPS बिपिन कुमार पाण्डेय, आलोक कुमार वशिष्ठ, पी. रामजी को आईजी से ADG की वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है। अजयपाल लांबा, डॉ विष्णु कांत, परम ज्योति, सत्येंद्र सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, सवाई सिंह गोदारा को DIG से IG पे मैट्रिक्स में प्रमोशन दिया गया है। IPS श्वेता धनखड़, प्रीति जैन, अजय सिंह, योगेश यादव, कुंवर राष्ट्रदीप, कल्याण मल मीणा, अनिल कुमार, प्रदीप मोहन शर्मा, दीपक भार्गव, सुनील कुमार विश्नोई, मनीष अग्रवाल-2, शिवराज मीणा, डॉ रामेश्वर सिंह को आईपीएस की सलेक्शन पे मैट्रिक्स से DIG पे मैट्रिक्स में प्रमोट किया गया है। इसी तरह 18 अन्य IPS अफसरों को भी सीनियर वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया गया है। 1 जनवरी 2023 से प्रमोशन के आदेश प्रभावी होंगे।

इन 27 IFS ऑफिसर्स को मिली पदोन्नति

IFS अफसरों में प्रिय रंजन को मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला दी गई है। ख्याति माथुर, डॉ चंदा राम मीणा, अनूप के.आर, रूप नारायण मीणा, अमर सिंह गोठवाल, राम करन खेरवा, महेश चन्द गुप्ता, हनुमान राम को वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है। हरिणी वी., शशि शंकर, सुनील, डॉ टी.मोहन राज, बालाजी करी को आईएफएस सलेक्शन पे मैट्रिक्स से वन संरक्षक पे मैट्रिक्ट्स में प्रमोट किया गया है। 13 अन्य IFS अफसरों के इसी तरह प्रमोशन किए गए हैं। सभी आगामी आदेशों तक अपने मौजूदा पद पर काम करते रहेंगे।