Aishwarya Rai संग तलाक पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘चीजें सीमा से बाहर जा रही हैं, लेकिन ठीक है…’

Abhishek Bachchan broke his silence on divorce with Aishwarya Rai, said- 'Things are going out of bounds, but it's okay...'
Abhishek Bachchan broke his silence on divorce with Aishwarya Rai, said- 'Things are going out of bounds, but it's okay...'
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की खबरों को लेकर खूब चर्चा बनी हुई है. पिछले कई महीनों से दोनों के तलाक से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं. इन अफवाहों को हवा मिली, जब अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ बच्चन परिवार से अलग पहंची थी. इसके बाद अभिषेक बच्चन ने एक पत्रकार की डिवोर्स पोस्ट लाइक की थी. वहीं एक डीपफेक वीडियो में अभिषेक तलाक को कंफर्म करते नजर आए थे.

वायरल हुआ था वीडियो
अभिषेक बच्चन का यह डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच, अभिषेक बच्चन हाल में ही पेरिस पहुंचे थे और ओलंपिक 2024 को एन्जॉय करते दिखे थे. अब उन्होंने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा की वह अब भी शादीशुदा हैं. यानी उनका तलाक नहीं हुआ है.

फ्लॉन्ट की शादी की रिंग
बॉलीवुड यूके मीडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी वेडिंग रिंग दिखाई और कहा, ‘अभी भी शादीशुदा हूं.’ एक्टर ने कहा- मुझे इन सबके (तलाक) बारे में बात नहीं करनी है. दुखद है कि चीजें सीमा से बाहर हैं. मुझे पता है कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. लोगों को कुछ न कुछ स्टोरीज फाइल करनी है. कोई बात नहीं. हम सेलिब्रिटीज हैं, इसे समझ सकते हैं.”

अंबानी की शादी के बाद से मचा है बवाल
पल की तलाक की खबरें तो कई सालों से चल रही हैं. लेकिन अनंत और राधिका की शादी के बाद से लोगों ने इसे कंफर्म मान लिया था. वहीं खबर आई थी कि ऐश भी बच्चन परिवार से अलग रही हैं. वहीं अंबानी सेलिब्रेशन में ऐश्वर्या बच्चन परिवार के साथ एक पल को भी नजर नहीं आई थी.