- ‘बाबा सिद्दीकी की तरह तुम्हें भी मार डालूंगी’ कौन हैं फातिमा खान जिन्होंने सीएम योगी को दी धमकी? - November 3, 2024
- हिजाब से तंग आकर भड़क गई लड़की, पहले कपडे उतारे फिर अंडरवियर भी फाडकर फेंक दी - November 3, 2024
- मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे दो दारोगा को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा - November 3, 2024
नागपुर: एक 41 साल के शख्स ने शराब के साथ वियाग्रा खा ली जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. सेक्स की ये दवा खाने के बाद शख्स को पहले बेचैनी हुई और उसके बाद उसकी हालत लगातर बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने शराब और गोली के मिश्रण से हाई ब्लड प्रेशर के कारण शख्स की मौत की आशंका जताई है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि ये रेयर केस है.
पार्टी में शराब के साथ खाई वियाग्रा
शख्स अपने दोस्त के साथ होटल में रुका था, जहां दोनों रात में जमकर पार्टी की और शराब भी पी. उसने शराब पीते हुए सिल्डेनाफिल की दो 50mg वाली टैबलेट ले लीं। यही कॉम्पोजिशन वियाग्रा के नाम से मार्केट में बेचा जाता है. डॉक्टर्स ने बताया कि व्यक्ति का पुराना सीरियस मेडिकल या सर्जिकल रिकॉर्ड नहीं रहा है. सुबह में शख्स की तबियत अचानक बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां भी होने लगी. लेकिन उसने नार्मल मानते हुए डॉक्टर से दिखाने से माना कर दिया.
कुछ देर बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्टडी के मुताबिक, इस शख्स की मौत सेरीब्रोवास्कुलर हेमोरेज से हुई थी, जिसमें दिमाग तक ऑक्सीजन सप्लाई रुक जाती है.
दिमाग में मिला 300mg ब्लड का थक्का
शख्स के पोस्टमॉर्टम में डॉक्टरों को उसके दिमाग में 300mg का खून का थक्का मिला. डॉक्टरों ने बताया कि हाई-ब्लड प्रेशर के चलते अल्कोहल और दवा के मिश्रण की वजह से उसकी मौत हुई. डॉक्टरों ने स्टडी में लिखा- हम इसे रेयर केस इसलिए पब्लिश कर रहे हैं, ताकि लोग इस बारे में जगरूक हों कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दवा बिना डॉक्टर की सलाह के लेना खतरनाक हो सकता है.