हिमाचल में हादसाः बाइक सवार तीन युवकों को टिप्पर ने रौंदा, मौके पर गई जान

इस खबर को शेयर करें

हिमाचल प्रदेश में हर दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है और इन हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। शिमला जिला में देर रात एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। यह हादसा शिमला जिला के रामपुर में हुआ है, यहां पर बाइक को टिप्पर ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। हादसे के बाद फरार हुए टिप्पर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर रात करीब 2 बजे सफेद ढांक के समीप एक टिप्पर (HP95-8200) ने बाइक (HP 06A-7848) को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई है। तीनों युवको की आयु 24 से 28 वर्ष के बीच है। ये तीनों युवक बाइक पर सवार हो कर रामपुर से खनेरी की तरफ जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद रामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद टिप्पर चालक फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी चालक की पहचान कुल्लू जिला के निरमंड निवासी देवी राम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि 3 मृतकों की शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 279, 304(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही