मध्यप्रदेश में दुकान की छत पर तिरंगा लगाते समय हादसा, बिजली का करंट लगने से एक की मौत

इस खबर को शेयर करें

देश के स्वतंत्रता दिवस से पहले मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दुकान पर तिरंगा लगाने के दौरान बिजली का करंट लगने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह घटना शनिवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बरवाहा थाना क्षेत्र के नर्मदा रोड इलाके में हुई।

बरवाहा थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि मोहन पटेल नाम के व्यक्ति दुकान की छत पर लोहे की छड़ में राष्ट्रीय ध्वज लगा रहे थे। उसी दौरान लोहे की छड़ पास में जा रही बिजली की लाइन से छू गई। बिजली के संपर्क में आने से उन्हें तगड़ा झटका लगा। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि किराने की दुकान का मालिक अशोक खंडेलवाल है। मृतक का नाम मोहन पटेल बताया जा रहा है। वह किराने की दुकान में बतौर कर्मचारी के रूप में काम करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।