- अभी अभीः मुंबई में बाबा सिद्दीकी की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या, मारी इतनी गोलियां कि… - October 12, 2024
- यूपी में अधिकारियों की सूची हो रही तैयार! अब गिरेगी गाज; सभी DM को… - October 12, 2024
- दशहरा पर राजस्थान के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, सीएम ने किया बोनस का ऐलान - October 12, 2024
मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में मारपीट के आरोपी की पुलिस हिरासत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना को लेकर गांव में तनाव पैदा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों पर सवाल उठाए हैं।
मुजफ्फरनगर में चरथावल क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी से मारपीट के मामले में पकड़े गए आरोपी की दिल का दौरान पड़ने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने चार बजे ही हिरासत में ले लिया था, लेकिन चरथावल तक लाने में सात बज गए। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए। गांव में गुस्से का माहौल है।
पुलिस ने बताया कि चरथावल क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी निवासी सुनील ने पुलिस को सूचना दी कि उनके परिवार के साथ गांव के ही संजय उर्फ छांगा (45) ने मारपीट की है। पुलिस ने घायल सुनील और उसके भाई को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। इस दौरान पुलिस जब आरोपी संजय उर्फ छांगा को थाने ला रही थी, तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस पहले उसे सीएचसी चरथावल और इसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि मृतक संजय उर्फ छंगा के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, गुंडा अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमे पंजीकृत है। उधर, इस मामले को लेकर गांव में तनाव बन गया। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने चार बजे ही उसको हिरासत में ले लिया था। फिर चरथावल तक आने में सात कैसे बज गए।