- मुजफ्फरनगर में हाशिम बाबा गैंग के शूटरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, चली गोलियां - September 19, 2024
- IAS बनना चाहती थी, पति ने मरने को मजबूर किया, मुखाग्नि देने भी नहीं आया - September 19, 2024
- मुजफ्फरनगर में फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगे 45 लाख, पता चला तो उडे होश - September 19, 2024
मुजफ्फरनगर. चरथावल कस्बे में जिलाधिकारी के आदेश पर तालाब की भूमि से अवैध निर्माण हटवाने पहुंची राजस्व विभाग की टीम को महिलाओं का विरोध झेलना पड़ा। विरोध के चलते राजस्व विभाग की टीम बैरंग लौट गईं।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर चरथावल में तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण हटवाने गई राजस्व विभाग की टीम के साथ महिलाओं के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया, जिसको लेकर वहां पर जमकर हंगामा हुआ।
आपको बता दे कि सदर तहसीलदार संजय सिंह, नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल, कानूनगो प्रवीण गुप्ता, लेखपाल सहित सीओ सदर विनय गौतम, चरथावल थाना प्रभारी ओपी सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही उनके द्वारा तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने का बुलडोजर के माध्यम से प्रयास किया गया, तो वहां पर महिलाओं द्वारा जमकर हंगामा कर दिया गया।
अधिकारियों द्वारा महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माने, जिसके बाद अधिकारी बिना अतिक्रमण हटाए, वहां से लौट आए और उनके द्वारा चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तालाब से जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो फिर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। महिलाओं का कहना था कि प्रशासन बड़े कब्जाधारियों को बचाकर खानापूर्ति कर गरीबों को निशाना बना रहा है।