शादी के 10 साल बाद पति-पत्नी निकले भाई-बहन, DNA टेस्ट रिपोर्ट को देखकर सदमे में आया कपल

After 10 years of marriage, husband and wife turned out to be brother and sister, couple was shocked to see the DNA test report
After 10 years of marriage, husband and wife turned out to be brother and sister, couple was shocked to see the DNA test report
इस खबर को शेयर करें

Couple Become Brother-Sister After DNA Test: आप सोचिए कि जिस लड़के या लड़की से आपने शादी की है, अगर वो बाद में आपका भाई या बहन निकल जाए तो क्या हाल होगा… जाहिर सी बात है आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी। कुछ इसी तरह का मामला अमेरिका (America) से आया है। यहां एक कपल को शादी के 10 साल बाद पता चला कि ये दोनों चचेरे भाई-बहन हैं। डीएनए टेस्ट (DNA Test) देखने के बाद दोनों पति-पत्नी सदमे में आ गए। हालांकि महिला ने अपने बच्चे के भविष्य़ को देखते हुए पति या कहें कि चचरे भाई से तलाक नहीं लेने का फैसला लिया है।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के कोलोराडो में रहने वाले सेलिना और जोसफ क्विनोस ने डीएनए टेस्ट करवाया। हालांकि ये रिजल्ट जब उनके पास पहुंचा तो वो काफी ज्यादा हैरान रह गए। इस रिपोर्ट के मुताबिक सेलिना और जोसफ असल में चचेरे भाई-बहन हैं। इसे जानने के बाद दोनों को गहरा झटका लगा क्योंकि उनकी तीन पीढ़ियां गुजर जाने के कारण उन्हें इस बात की भनक नहीं थी।

अपनी इस कहानी को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जहां कई लोगों ने उन्हें तलाक लेने की सलाह दी एक ही परिवार में शादी करना वैज्ञानिक रूप से सही नहीं माना जाता है। हालांकि इस पर सेलिना ने कहा कि मैं अपनी अपने पति और बच्चों को छोड़ना नहीं चाहतीं, इसलिए मैं अपने पति से तलाक नहीं लूंगी।

DNA टेस्ट ने खोल दी पोल
अपने इस फैसले को लेकर कपल ने पॉडकास्ट में कहा कि ये टेस्ट हम लोगों ने इसलिए करवाया क्योंकि मैं अपने विरासत के बारे में जानना चाहती थी, ये ख्याल इसलिए आया क्योंकि मेरी बेटी का रंग काफी गहरा है, मेरे बेटे के बाल घुंघराले हैं, और मेरा बीच का बच्चा गोरा है. जिस कारण जब लोग मुझसे पूछते थे आप कौन है और आपका बैकग्राउंड क्या है तो उनसे सिर्फ यही कहती थी मैं एक नेटिव अमेरिकन हूं.