एक द‍िन ग‍िरावट के बाद सोना फ‍िर महंगा, लगाई जबरदस्‍त छलांग;ये है आज का लेटेस्‍ट रेट

After a day's decline, gold again became expensive, took a tremendous jump; this is today's latest rate
After a day's decline, gold again became expensive, took a tremendous jump; this is today's latest rate
इस खबर को शेयर करें

Gold Price 23rd March: सोने और चांदी की कीमत कहां जाकर रुकेगी, इस बारे में कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगा. प‍िछले कुछ द‍िन से सोने-चांदी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को म‍िल रहा है. फरवरी और मार्च के महीने में ही सोने ने र‍िकॉर्ड ग‍िरावट और तेजी दोनों का मुंह देखा है. हाल ही में सोने ने 60,000 रुपये के लेवल को पार क‍िया था. लेक‍िन अब फ‍िर से इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है. मार्केट एक्‍सपर्ट का कहना है क‍ि आने वाले समय में सोना 65,000 रुपये का र‍िकॉर्ड बना सकता है.

सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर
फरवरी के अंत में सोना ग‍िरकर 55,000 रुपये के करीब आ गया था. लेक‍िन अब फ‍िर बढ़कर 59,000 के करीब चल रहा है. यानी तीन हफ्ते से भी कम समय में सोने ने 5,000 रुपये के दायरे में कारोबार क‍िया है. इसी तरह 71,000 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचने वाली चांदी 61,000 रुपये पर आ गई थी. प‍िछले कुछ द‍िन से इसमें तेजी देखी जाने के बाद फ‍िर से नरमी का माहौल चल रहा है. दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ है.

MCX पर दोनों धातुओं में तेजी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी देखने को म‍िली. गुरुवार सुबह सोना 464 रुपये की तेजी के साथ 59220 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड करता देखा गया. इसी तरह चांदी भी 457 रुपये चढ़कर 69766 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले बुधवार को सोना 58756 रुपये पर और चांदी 69309 रुपये के स्‍तर पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में चांदी टूटी, सोना चढ़ा
सर्राफा बाजार की कीमतें हर द‍िन इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से दोपहर 12 बजे जारी की जाती हैं. एक द‍िन पहले बुधवार शाम के समय 24 कैरेट गोल्‍ड मामूली तेजी के साथ 58637 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी ग‍िरकर 68221 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई. बुधवार को 23 कैरेट वाला सोना 58402 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 53712 रुपये और 20 कैरेट वाला सोना 43978 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.