
- गणतंत्र दिवस पर CM बघेल ने दी 12 बड़ी सौगातें, देखे विस्तार से - January 26, 2023
- कभी नरम तो कभी गरम! नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को दी ये नसीहत - January 26, 2023
- इस खिलाड़ी ने क्रिकेट बोर्ड को लगवा दिया अरबों रुपये का चूना, खेल जगत में मचा बवाल! - January 26, 2023
Gold Price Today on 8th December 2022: लगातार तेजी के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में गिरावट हावी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price on MCX) आज 54,000 के नीचे फिसल गया है. वहीं, चांदी की कीमतें भी 66,100 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है. अगर आप भी गोल्ड की ज्वैलरी या फिर गोल्ड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो इस समय अच्छा मौका है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगले साल तक सोने की कीमतें 61,000 रुपये के लेवल पर पहुंच जाएंगी.
कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10 बजे सोने का भाव 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 53,993 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी का भाव 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 66,144 रुपये प्रति किलो ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
2023 में सोने की कीमतों में आएगी जोरदार तेजी
एक्सपर्ट का मानना है कि साल 2023 में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी आएगी. अगले साल तक सोने का भाव 60,000 से 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को टच कर सकता है.
अमेरिकी बाजारों में है तेजी
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने की कीमतों में तेजी जारी है. अमेरिकी बाजार में गोल्ड का भाव 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 1,782.7 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 1.89 फीसदी की बढ़ के साथ 22.16 के लेवल पर है.
ऐप से चेक कर सकते हैं शुद्धता
अगर आपका भी गोल्ड खरीदने का प्लान है तो उससे पहले हॉलमार्किंग जरूर चेक कर लें. इसके अलावा आप गोल्ड की शुद्धता के बारे में ऐप के जरिए पता लगा सकते हैं. BIS Care app के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आप असली सोना खरीद रहे हैं या फिर नकली.