
- ‘तू नहीं तो कंघा-तेल सब बेकार है…’ जब स्टेज पर Amrish Puri के साथ Anupam Kher ने उड़ाया अपने गंजेपन का मजाक! - March 23, 2023
- युवाओं में तेजी से बढ़ रहा कोलन कैंसर; जानिए चेतावनी संकेत और रिस्क फैक्टर - March 23, 2023
- बैंक कर्मियों के लिए बड़ी खबर, अब रविवार को भी खुलेंगे सभी बैंक, RBI ने जारी किया आदेश … - March 23, 2023
Sohail Khan’s broken marriage! अरबाज खान के बाद अब सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान भी अपनी पत्नी से अलग होने जा रहे हैं। सोहेल और सीमा खान ने शादी के 24 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है। आज दोनों तलाक के लिए फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट हुए हैं। सूत्रों के अनुसार सोहेल और सीमा खान ने आज फैमिली कोर्ट पहुंचकर तलाक फाइल किया, इसके बाद दोनों अपनी- अपनी कार में घर के लिए रवाना हो गई। इस दौरान सलमान के भाई सिक्योरिटी से घिरे हुए नजर आए। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।
अब तक भी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर इन दोनों की राहें अलग क्यों हाे गई है। कई बार सोहेल खान का नाम बॉलीवुड अदाकारा हुमा कुरैशी के साथ जोड़ा जा चुका है। ये भी तलाक का एक बड़ा कारण हो सकता है। सोहेल खान ने पंजाबी हिंदू सीमा सचदेव से 1998 में शादी की है। दिलचस्प बात ये है कि सोहेल ने सीमा से अपनी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की रिलीज के दिन ही शादी की थी। सीमा की फैमिली इस रिश्ते से खुश नहीं थी ऐसे में दोनों नेभागकर शादी की थी। आधी रात को दोनों के निकाह के लिए मौलवी को किडनैप किया और फिर सबकुछ कुबूल हो गया
शादी के बाद सोहेल ने सीमा के साथ मिलकर एंटरटेनमेंट बिजनेस शुरू किया।टीवी सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं में कास्ट की कॉस्ट्यूम सीमा ने ही डिजाइन की थीं। इसी सीरियल से उन्हें पहचान मिली थी। सोहेल और सीमा के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम निर्वाण और छोटा योहान खान है।