राजस्थान के बाद हिमाचल पहुंची पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज की बीमारी

इस खबर को शेयर करें

ऊना। राजस्थान में पशुओं में लंपी स्किन डिजीज नाम की बीमारी ने हिमाचल में भी दस्तक दे दी है। इस बीमारी का मामला राजधानी शिमला जिला में भी इस बीमारी के मामले सामने आने लगे हैं। जिसके बाद सरकार अलर्ट (Alert) मोड पर है। खुद पशुपालन मंत्री इस मामले पर विभाग के अधिकारियों से तमाम अपडेट ले रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शिमला (Shimla) जिला के बड़ा गांव और उसके आसपास के करीब 8 से 10 गांव में पशुओं में लंपी स्किन डिजीज नाम की बीमारी देखी गई है। इस बीमारी के चलते पशुओं के शरीर पर पहले बड़े-बड़े फोड़े हो रहे हैं और फिर यह फोड़े उनके शरीर में गहरे छेद बन जाते हैं, जिसके बाद पशु खाना-पीना छोड़ जाते हैं धीरे-धीरे उसकी मौत हो जाती है।

बता दें कि हिमाचल के शिमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं में लंपी स्किन डिजीज नाम की यह बीमारी फैलने के बाद प्रदेश सरकार (Himachal Govt) और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर आ गए हैं। राजस्थान के बाद हिमाचल पहुंची इस बीमारी के चलते पशुपालकों में भी डर का माहौल है। शिमला जिला के बड़ा गांव और आसपास के कुछ गांवों में पशुओं के अंदर यह बीमारी देखी गई है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान को भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। दूसरी तरफ पशुपालन विभाग द्वारा इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसके बाद इस बीमारी को लेकर प्रदेश भर में बड़ा अलर्ट जारी हो सकता है। हिमाचल प्रदेश के पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) का कहना है कि विभाग इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।