पेजर के बाद वॉकी-टॉकी और मोबाइल फटने हुए शुरु, कई की मौत-पूरे लेबनान में कोहराम

After the pager, walkie-talkies and mobiles started exploding, many died - chaos spread throughout Lebanon
After the pager, walkie-talkies and mobiles started exploding, many died - chaos spread throughout Lebanon
इस खबर को शेयर करें

बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के पेजर के बाद अब रेडियो कम्युनिकेशन डिवाइस में धमाके हो रहे हैं। इन धमाकों में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हिजबुल्लाह के अल-मनार टीवी ने बताया कि कई लेबनानी इलाकों में वायरलेस डिवाइस ले जाने वालों के हाथों में ही विस्फोट हो गया। अभी तक 100 लोगों के घायल होने की खबर है। यहां तक कि हिजबुल्लाह के लिए अपने लड़ाकों और दूसरे संबंधियों को दफनाना भी मुश्किल हो गया है। बेरूत में आज हिजबुल्लाह से संबंधित सांसद के बेटे के जनाजे में भी विस्फोट की खबर है। लेबनान में हुए पेजर विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं, वहीं करीब 2800 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 200 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हिजबुल्लाह ने पेजर विस्फोट का आरोप इजरायल पर लगाया है और बदला लेने की धमकी दी है।

पूरे लेबनान में विस्फोटों की सूचना

वायरलेस सेट में हुए धमाकों से हिजबुल्लाह लड़ाकों के अंतिम संस्कार में कई लोग घायल हुए हैं। इन लड़ाकों की मौत एक दिन पहले हुए पेजर विस्फोट में हुई थी। बताया जा रहा है कि विस्फोट कल के विस्फोटों से काफी बड़े थे। घरों, कारों और मोटरसाइकिलों में भी विस्फोट हुआ है। बेरूत, बेका घाटी और दक्षिणी लेबनान में विस्फोटों की सूचना मिली है। ऐसी भी अपुष्ट खबरें हैं कि लेबनान में सोलर सिस्टम में भी विस्फोट हुए हैं।

लड़ाकों को कहां-कहां चोटें आईं

अलजजीरा ने अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ बेरूत (AUB) मेडिकल सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सलाह जेनेल्डिन के हवाले से बताया कि कल के पेजर विस्फोटों के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले अधिकांश लोगों के चेहरे पर चोट के निशान थे, उनकी आंखों और नाक पर जख्म थे, साथ ही पेट के निचले हिस्से और हाथों की उंगलियां उड़ गई हैं। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से हाथों में चोटें ज्यादा हैं, उंगलियां बहुत ज्यादा कटी हैं, और आंखों में बहुत सारी चोटें हैं, जिससे आंखें हमेशा के लिए काम करना बंद कर देंगी या पूरी तरह से काम करना बंद कर देंगी।”

लेबनान बना दुनिया का सबसे खतरनाक देश

हिजबुल्लाह के गढ़ कहे जाने वाले बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह में हालात ऐसे हैं कि लोग अपने के लिए तरस रहे हैं। हर तरफ धमाके हो रहे हैं। कहीं मोबाइल फट रहे हैं तो कहीं पेजर। बची खुची कसर इजरायली हवाई हमले पूरी कर दे रहे हैं। ऐसे में लेबनान इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में शामिल हो गया है। लोग डर के मारे मोबाइल फोन के सार्वजनिक इस्तेमाल से बच रहे हैं। ऐसे में उनके पास अपने मित्र, रिश्तेदारों से बात करने का संकट खड़ा हो गया है।