पिता की मौत का बदला लेने के लिए 22 साल तक किया इंतजार, बेटे ने हत्यारे को ट्रक से कुचल डाला

इस खबर को शेयर करें

गुजरात: अहमदाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 30 साल के युवक ने अपने पिता की हत्या के आरोपी को ट्र्क से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी (गोपाल) जब 8 साल का था तो उसके पिता को इसी तरह कुचल कर मार दिया था। उसने पिता के हत्यारे को मारने के लिए 22 साल इंतजार किया था।

नखत सिंह भाटी (50) मंगलवार को अपनी साइकिल से जा रहा थे, तभी पीछे से एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। नखत सिंह भाटी एक काॅलोनी में सुरक्षा गार्ड का काम करते थे। आरोपी ने भाटी का कुचलने के बाद भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जांच में सामने आया कि आरोपी ने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए प्लानिंग के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 2002 में गोपाल के पिता हरि सिंह भाटी को राजस्थान के जैसलमेर में एक ट्रक ने कुचलकर मार डाला था। मामले में कोर्ट ने नखत और उसके 4 भाइयों को 7 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। पुलिस ने बताया कि गोपाल ने पिछले सप्ताह ही 8 लाख रुपये में पिकअप ट्रक खरीदा था। गोपाल के मोबाइल रिकाॅर्डिंग से पता चला कि उसने पिछले सप्ताह नखत के घर के आसपास कई बार रेकी की थी।