
चंडीगढ़: अप्रैल में हुई सामान्य प्रवेश परीक्षा पास करने वाले युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। हरियाणा के रोहतक में 17 से 30 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इससे पहले स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के कार्यक्रम के मुताबिक अंबाला जोन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. रिजल्ट आर्मी की वेबसाइट जॉइन इंडियन आर्मी पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी 15 जून के बाद भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय में भर्ती के निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने कहा कि सभी चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या हो तो वह स्थानीय भर्ती कार्यालय के टेलीफोन नंबर 01262-253431, फैक्स नंबर 01262-268568 और हेल्पलाइन नंबर 89013-84498 या भर्ती कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.