पश्चिमी यूपी के एक और शहर से उड़ान भरेंगे विमान, छह महीने में शुरू हो जाएगा एयरपोर्ट

Aircraft will fly from another city of western UP, airport will start in six months
Aircraft will fly from another city of western UP, airport will start in six months
इस खबर को शेयर करें

सहारनपुर। आगरा, बरेली के बाद पश्चिमी यूपी के एक और शहर में हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। अधिकारियों की मानें तो अगले छह महीने में एयरपोर्ट को चालू करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में हवाई सेवा अगले छह महीनों में शुरू हो जाएगी। सहारनपुर की कनेक्टिविटी पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर हुई है। देहरादून इकोनिमिक कोरीडोर निर्माणाधीन है। सहारनपुर से अम्बाला और रूड़की मार्ग का कार्य भी प्रगति पर है। सरसावा एयरपोर्ट पर भी जल्दी ही सेवाएं शुरू हो जाएंगी और अगले छह माह में जिला विकास की नई उड़ान भरेगा।

उन्होंने कहा विश्व पटल पर भारत का मान, अभिमान और पहचान बढ़ी है। आज हम जी-20 देशों की अध्यक्षता भी कर रहे हैं। हमें इस बात पर गौरव करने के साथ विचार भी करना चाहिए कि हम अपनी प्रगति को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अधिकारी कलेक्ट्रेट में आने वालों का स्वागत करें एवं जनप्रतिनिधियों समेत आमजन के साथ संवाद करते हुए कानून के अनुसार कार्य करें। हमारी दृष्टि हमेशा समाज के सबसे कमजोर लोगों की तरफ होनी चाहिए और ऐसा कार्य करने चाहिए जिससे शासन और प्रशासन पर उनकी विश्वनीयता बढ़े।