गजब ! किफायती दुल्हन ने 50 हज़ार रुपये में कर डाली शादी! खुद ही बनाया खाना भी

इस खबर को शेयर करें

शादी को ज़िंदगी का सबसे खर्चीला ईवेंट बनाने वालों के लिए एक किफायती दुल्हन ने अलग ही उदाहरण सेट कर दिया है. स्टैसी (Staci ) नाम की इस दुल्हन ने अपनी पूरी शादी महज £500 यानि भारतीय मुद्रा में महज 50 हज़ार रुपये में कर डाली. दुल्हन ने अपने लिए न तो महंगे कपड़े लिए, न ही डेकोरेशन पर बेतहाशा पैसे बहाए. हद तो तब हो गई, जब उसने मेहमानों का खाना भी केटरिंग सर्विस के बजाय अपने ही हाथ में ले लिया.

इंग्लैंड (England) के वेस्ट मिडलैंड्स (West Midlands) में रहने वाले कपल स्टैसी (Staci) और ग्रैंट चैपमैन (Grant Chapman) ने एक बजट सेरेमनी में अपनी शादी कर ली. अपनी शादी में इस कपल ने कुल 54 हज़ार रुपये खर्च किए. इसमें से अपने वेडिंग ड्रेस पर उन्होंने सिर्फ 5700 रुपये खर्च किए.
इंग्लैंड (England) के वेस्ट मिडलैंड्स (West Midlands) में रहने वाले कपल स्टैसी (Staci) और ग्रैंट चैपमैन (Grant Chapman) ने एक बजट सेरेमनी में अपनी शादी कर ली. अपनी शादी में इस कपल ने कुल 54 हज़ार रुपये खर्च किए. इसमें से अपने वेडिंग ड्रेस पर उन्होंने सिर्फ 5700 रुपये खर्च किए.

कपल ने अपनी शादी पर जितना खर्च किया, उससे ज्यादा उन्हें मेहमानों की ओर से मिले गिफ्ट्स से मिल गया. 31 साल की स्टैसी ने 37 साल के ग्रैंट चैपमैन के साथ शादी जिस बजट में प्लान की, वो वाकई हैरान करने वाला है. इस शादी में दोस्त और रिश्तेदार मिलाकर कुल 30 लोग शामिल हुए थे.
कपल ने अपनी शादी पर जितना खर्च किया, उससे ज्यादा उन्हें मेहमानों की ओर से मिले गिफ्ट्स से मिल गया. 31 साल की स्टैसी ने 37 साल के ग्रैंट चैपमैन के साथ शादी जिस बजट में प्लान की, वो वाकई हैरान करने वाला है. इस शादी में दोस्त और रिश्तेदार मिलाकर कुल 30 लोग शामिल हुए थे.

कपल ने 5 साल तक डेट करने के बाद स्थानीय रजिस्ट्री ऑफिस में शादी की और फिर अपने नए घर पर ही साधारण रिसेप्शन दिया. DIY आइडिया का इस्तेमाल करते हुए इस कपल ने महज 54 हज़ार रुपये में पूरी शादी निपटा दी, जबकि उन्हें 80 हज़ार रुपये शादी के गिफ्ट के तौर पर लोगों से मिले.
कपल ने 5 साल तक डेट करने के बाद स्थानीय रजिस्ट्री ऑफिस में शादी की और फिर अपने नए घर पर ही साधारण रिसेप्शन दिया. DIY आइडिया का इस्तेमाल करते हुए इस कपल ने महज 54 हज़ार रुपये में पूरी शादी निपटा दी, जबकि उन्हें 80 हज़ार रुपये शादी के गिफ्ट के तौर पर लोगों से मिले.

3 बच्चों की मां स्टैसी बताती हैं कि उन्हें शादी की रजिस्ट्री में 16 हज़ार (£160) का खर्च आया. ये बिल्कुल चर्च की तरह ही दिखता है और फोटोग्राफी के लिए भी ये परफेक्ट जगह थी. छोटी सी शादी के ज़रिये कपल ने अच्छे-खासे पैसे बचा लिए, जो सिर्फ दिखावे पर खर्च होते.
3 बच्चों की मां स्टैसी बताती हैं कि उन्हें शादी की रजिस्ट्री में 16 हज़ार (£160) का खर्च आया. ये बिल्कुल चर्च की तरह ही दिखता है और फोटोग्राफी के लिए भी ये परफेक्ट जगह थी. छोटी सी शादी के ज़रिये कपल ने अच्छे-खासे पैसे बचा लिए, जो सिर्फ दिखावे पर खर्च होते.

शादी की सेरेमनी खत्म होने के बाद कपल ने लोगों को अपने ही घर पर साधारण से रिसेप्शन के लिए बुलाया. उन्होंने स्टैसी के हाथ का बना खाना ही खाया. वे सुबह ही इसे बनाकर शादी के लिए गई थीं. उनका एक दोस्त बेकर है, ऐसे में वेडिंग केक उन्हें गिफ्ट के तौर पर ही मिल गया था.
शादी की सेरेमनी खत्म होने के बाद कपल ने लोगों को अपने ही घर पर साधारण से रिसेप्शन के लिए बुलाया. उन्होंने स्टैसी के हाथ का बना खाना ही खाया. वे सुबह ही इसे बनाकर शादी के लिए गई थीं. उनका एक दोस्त बेकर है, ऐसे में वेडिंग केक उन्हें गिफ्ट के तौर पर ही मिल गया था.

कपल के परिवारवालों ने प्रोफेशनल फोटोग्राफर हायर किया था, ताकि शादी को यादगार बनाया जा सके. ब्राइडल पार्टी के गिफ्ट और फेवर्स पर उन्होंने पैसे नहीं खर्च किए. उनका कहना है कि शादी खुशी का दिन है और इसे वो तनावपूर्ण नहीं बनाना चाहते थे.
कपल के परिवारवालों ने प्रोफेशनल फोटोग्राफर हायर किया था, ताकि शादी को यादगार बनाया जा सके. ब्राइडल पार्टी के गिफ्ट और फेवर्स पर उन्होंने पैसे नहीं खर्च किए. उनका कहना है कि शादी खुशी का दिन है और इसे वो तनावपूर्ण नहीं बनाना चाहते थे.

स्टैसी ने बुके भी अपने हाथ से ही बना लिए थे और सेकेंड हैंड डेकोरेशन खरीदकर महज 1000 रुपये में सारी सजावट कर डाली. उन्होंने प्रोमोकोड का इस्तेमाल करके सस्ती वेडिंग ड्रेस खरीदी. मेकअप और ज्वैलरी उन्होंने हायर की थी. दूल्हे की ड्रेस डिस्काउंट रेट पर ली गई थी. ग्रैंट ने वेडिंग रिंग के तौर पर अपने पिता की वेडिंग रिंग का इस्तेमाल किया, जबकि स्टैसी के लिए एक नई इंगेजमेंट रिंग और वेडिंग बैंड लिया गया. (All Photos- @matjamesphotography)
स्टैसी ने बुके भी अपने हाथ से ही बना लिए थे और सेकेंड हैंड डेकोरेशन खरीदकर महज 1000 रुपये में सारी सजावट कर डाली. उन्होंने प्रोमोकोड का इस्तेमाल करके सस्ती वेडिंग ड्रेस खरीदी. मेकअप और ज्वैलरी उन्होंने हायर की थी. दूल्हे की ड्रेस डिस्काउंट रेट पर ली गई थी. ग्रैंट ने वेडिंग रिंग के तौर पर अपने पिता की वेडिंग रिंग का इस्तेमाल किया, जबकि स्टैसी के लिए एक नई इंगेजमेंट रिंग और वेडिंग बैंड लिया गया.