बीमारी के कारण दो दिन नहीं दे पाई रोटी, बंदर ने किया दिल छूने वाला काम

इस खबर को शेयर करें

Monkey Reached Old Woman Home: जब से इंसानी सभ्यता शुरू हुई है, तब से ही इंसानों और जानवरों के बीच एक खूबसूरत रिश्ता रहा है. इंसानों ने कुछ जानवरों को अपनी जरूरत के हिसाब से अपने पास रखा तो कई जानवर ऐसे हैं, जिन्हें इंसानों के पास रहना अच्छा लगता है. इसमें से एक जानवर है बंदर. इंसान और बंदर का रिश्ता इतना प्रगाढ़ है कि बंदर को ‘मामा’ कहकर पुकारा जाता है.

बीमार महिला पर प्यार जताने आया बंदर
जब इंसान जानवरों पर अपना प्यार लुटाते हैं तो यह जानवरों को भी महसूस होता है. इसलिए जब वह इंसान जानवर के पास जाता है तो अपना ख्याल रखने वालों को वह बहुत अच्छे से पहचानता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपके दिल को छू लेगा. इस वीडियो में एक बंदर एक बूढ़ी महिला पर अपना प्यार लुटाता दिख रहा है. इसकी वजह जानकर आप अपना दिल हार बैठेंगे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर एक बूढ़ी महिला के घर में घुस जाता है. आपको बता दें कि बूढ़ी महिला पिछले दो दिनों से बीमार थी और अपने बिस्तर पर पड़ी थी. जब बंदर महिला के पास पहुंचता है तो जमकर अपना प्यार लुटाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कभी बंदर महिला को गले लगाता है, तो कभी महिला के ऊपर बैठकर जमकर दुलार जताता है. वहीं बूढ़ी महिला भी किसी बच्चे की तरह बंदर को प्यार करती दिखती है. देखें वीडियो-

दिल छूने वाला वीडियो
बता दें कि बूढ़ी महिला रोज बंदरों को खाना खिलाती थी. हालांकि पिछले दो दिनों से वह बीमार थी, जिस वजह से बंदर को खाना नहीं खिला पा रही थी. इसके बाद यह बंदर महिला के पास उनका हाल-चाल जानने आ गया. बंदर और बूढ़ी महिला का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को IAS अधिकारी अविनाश सरन ने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में बताया, ‘रोज सुबह एक वृद्धा बंदरों को रोटी देती थी. बीमार होने की वजह से दो दिन रोटी नहीं दे पाई तो बंदर उनका हाल जानने के लिए उसके पास आए. दिल को छूने वाले क्षण.’