सेना के जवान ने इस तरह गाया ‘कर चले हम फिदा’ गाना, सुनकर सीना गर्व से हो जाएगा चौड़ा

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। देश ने बुधवार को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस मौके पर देशभर में देशभक्ति से जुड़े तमाम तरह के कार्यक्रम किए गए. सोशल मीडिया पर भी देशभक्ति से जुड़े कई सारे वीडियो सामने आ रहे हैं. इसमें सेना के जवानों के भी अद्भुत और हैरतअंगेज करने वाले कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं.

ITBP के जवान ने गाया देशभक्ति सॉन्ग
देशभक्ति से जुड़ा एक वीडियो लोगों का दिल छू रहा है. यह वीडियो एक जवान से जुड़ा हुआ है. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में सेना का एक जवान देशभक्ति गीत गाता सुनाई दे रहा है. सेना के जवान ने जिस तरह डूबकर देशभक्ति गाना गाया, उसे सुनकर आपकी भी आंखें डबडबा जाएंगी.

वीडियो में जवान जो गाना गा रहा है, वह मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया पॉपुलर गीत ‘कर चले हम फिदा’ है. वहीं गाना गाने वाले जवान ITBP के कांस्टेबल विक्रम जीत सिंह हैं. ITBP ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों.. कांस्टेबल विक्रम जीत सिंह गणतंत्र दिवस के मौके पर गीत गा रहे हैं, इसमें हैशटैग #RepublicDay और #Himveers भी लिखा गया.’ देखें वीडियो-

साल 1964 में गाया गया यह गाना
बता दें कि वीडियो में दो जवान दिख रहे हैं. इसमें से गीत गाने वाले जवान का नाम विक्रम जीत सिंह है. वहीं एक दूसरा जवान गिटार बजा रहा है. विक्रम जीत सिंह जिस गाने को गा रहे हैं, वह साल 1964 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘हकीकत’ का गाना है. यह गाना कैफ़ी आज़मी द्वारा लिखा गया है. इसे मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया गया है. वीडियो पोस्ट करने के बाद अबतक 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया है.