
- पति ने रखी शर्त-शराब पीना छोड़े तब रखूंगा साथ, पत्नी ने कहा-तुम्हीं ने लगाई लत, अब… - May 16, 2022
- अंतरिक्ष से टपक रही रहस्यमय गेंद! गुजरात के गांवों में हड़कंप, जांच में जुटे वैज्ञानिक - May 16, 2022
- SBI ने ग्राहकों को एक महीने में दूसरी बार दिया झटका, कल से लागू हो गया नया नियम - May 16, 2022
हमने मैगी पर अत्याचार के कई सारे वीडियो देखे हैं, जिसमें लोग मैगी में न जाने क्या-क्या मिलाकर उसका डिश तैयार करते दिखाई दिए हैं. मैगी पर अत्याचार का सिलसिला अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मैगी से प्यार करने वाले लोगों के लिए यह वीडियो एक बार फिर परेशान करने वाला है. इस वीडियो को देखकर मैगी लवर गुस्सा दिखा रहे हैं.
मैगी के साथ हुआ ‘अत्याचार’
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मैगी के साथ एक अलग ही एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. दरअसल, दुकानदार अब मैगी पराठा बनाता नजर आ रहा है. इसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर भी झल्ला रहे हैं. मैगी पराठा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. मैगी लवर्स इसे देखकर बुरा फील कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारी मैगी के साथ यह कैसा हश्र है.
View this post on Instagram
‘मैगी पराठा’ नामक अजीबोगरीब डिश इंदौर के एक स्ट्रीट वेंडर ने बनाई है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि डिश को तैयार करने के लिए पहले नार्मल तरीके से सब्जी पकाई जाती है. इसके बाद वेज मैगी तैयार कर ली जाती है. इस वेज मैगी को सुखाकर गुंथे हुए मैदे के पेड़े में भरा जाता है. फिर इसे तैयार कर तवे पर डाला जाता है. देखें वीडियो-
दुकानदार बनाता है मैगी पराठा
अब दुकानदार इस पराठे के ऊपर मक्खन डालकर उसे पकाता है. मैगी के साथ हो रहे इस अत्याचार को देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. यह वीडियो फूड ब्लॉगर Prashant Vijayvargiya ने अपने Instagram अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक लगभग 3000 लोगों ने लाइक किया है. इस डिश को देखकर लोग निराश हो रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘यह एक आपदा है.’