महिला ने बताई कभी न मरने की थ्‍योरी, वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स ने किया बवाल

इस खबर को शेयर करें

Viral News. जीवन का सबसे बड़ा रहस्य है मौत और जब लोग इसके बारे में अपनी-अपनी थ्योरी बताने लगते हैं तो इस पर बहस छिड़ जाती है. टिकटॉक यूजर @joli.artist ने हाल ही में यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि दुनिया रोज खत्म हो रही है। उनके इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है. जोली अक्सर कॉन्सपिरेसी थ्योरी और क्वांटम फिजिक्स पर अपने विचार साझा करती हैं।

कोई कभी नहीं मरता
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, जोली ने अपने नए वीडियो में ‘क्वांटम अमरता सिद्धांत’ के बारे में बात की है। इस बारे में उन्होंने बताया कि वास्तव में कभी किसी की मृत्यु नहीं होती है। न ही चेतना को मृत्यु का कोई अनुभव होता है। जब आप एक ब्रह्मांड में मरते हैं, तो आपकी चेतना दूसरे ब्रह्मांड में चली जाती है और आप वहां रहते हैं। यानी आपके मरने के बाद आप एक अलग हकीकत में जागने वाले हैं।

उन्होंने मंडेला प्रभाव का भी उल्लेख किया। दरअसल, कुछ लोग या यूं कहें कि लोगों के एक समूह का मानना है कि नेल्सन मंडेला की मौत 80 के दशक में जेल में हुई थी, जबकि असल में उनकी मौत 2013 में हुई थी।