सेक्स के दौरान स्टेल्थिंग क्या है और कई देश इसे बलात्कार क्यों मान रहे हैं?

इस खबर को शेयर करें

अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य की असेंबली ने स्टेल्थिंग यानी ‘सेक्स के दौरान अपने साथी की जानकारी या सहमति के बिना कंडोम हटाने’ पर प्रतिबंध लगा दिया है.

डेमोक्रेट सदस्य क्रिस्टीना गार्सिया पिछले चार साल से इस क़ानून के लिए प्रयास कर रही थीं. असेंबली में इस विधेयक को पेश करने वाली गार्सिया ने वहां कहा, ”अब साफ़ है कि कैलिफ़ोर्निया में ऐसा करना अपराध है.”

गार्सिया ने कहा, ”यह अपनी तरह का देश का पहला क़ानून है. मैं बाक़ी के राज्यों से भी कैलिफ़ोर्निया के रास्ते पर चलने और यह स्पष्ट करने का अनुरोध करती हूं कि स्टेल्थिंग न केवल अनैतिक है, बल्कि अवैध भी.”

स्टेल्थिंग का क़ानून बनाने के लिए क्रिस्टीना गार्सिया 2017 से काम कर रही हैं. तब उस समय छात्रा रहीं एलेक्जेंड्रा ब्रोडस्की की एक रिपोर्ट ‘कोलंबिया जर्नल ऑफ़ जेंडर एंड लॉ’ में प्रकाशित हुई थी. इस क़ानून के लिए जागरुकता फैलाने का श्रेय इस रिपोर्ट को ही दिया जाता है.