
लखनऊ। भारत मौसम विज्ञान विभाग, आईएमडी ने यूपी के पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। वहीं पश्चिम यूपी के भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है। गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है। यूपी में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। शुक्रवार से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है, जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा। आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में एक-दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा, अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी, न्यूनतम तापमान में बहुत कम या कोई बदलाव नहीं होगा। 26 सितंबर तक मौसम इसी तरह रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान हवा की गति 6 से 8 किमी प्रति घंटे के बीच रहने का अनुमान है। अगले दो दिनों के दौरान हवा की गुणवत्ता कथित तौर पर मध्यम श्रेणी में रहेगी।
इन इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट
चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 21 से 24 सितंबर के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
22 सितंबर- प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश होनेकी संभावना है।
23 सितंबर- बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
तापमान
अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।