राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में पड़ेगी भयंकर गर्मी

Alert of Meteorological Department in Rajasthan, there will be severe heat in these districts
Alert of Meteorological Department in Rajasthan, there will be severe heat in these districts
इस खबर को शेयर करें

Jaipur: अप्रैल का महीना खत्म होने को है और प्रदेश में भयानक गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. बीते दिन जहां प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 43 डिग्री के पार दर्ज किया गया तो वहीं बीती रात भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार पहुंच चुका है.

बीते 24 घंटों में 46.6 डिग्री के साथ धौलपुर में इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया तो वहीं बीती रात 31.1 डिग्री के साथ राजधानी जयपुर में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई.

प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम जारी

31.1 डिग्री के साथ जयपुर में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज

40.6 डिग्री के साथ धौलपुर में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज

प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान पहुंचा 43 डिग्री के पार

बीती रात आधा जिलों में रात का तापमान पहुंचा 30 डिग्री के पार

करीब सभी जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज

देर रात तक चल रहे लू के थपेड़े भी लोगों को कर रहे परेशान

अगले कुछ दिनों में करीब 2 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

दिन में जहां सूर्य की तपिश लोगों को जमकर जा रही है तो वहीं रात की उमस भी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. बीते 24 घंटों की अगर बात की जाए 12 जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच चुका है. इसके साथ ही करीब 10 जिले में दिन का तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

राजस्थानी जयपुर में भी 43.1 डिग्री के साथ इस सीजन में जयपुर का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. दिन के साथ में रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीती रात जयपुर, सिरोही, बूंदी ग्रामीण और बांसवाड़ा में रात का तापमान 30 डिग्री के पास दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतर जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज किया गया.

एक दर्जन से ज्यादा जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज

बीती रात अधिकतर जिलों में करीब 2 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान

हालांकि कुछ जिलों में हल्की गिरावट ने दी गर्मी से राहत

अजमेर 30.5 डिग्री, भीलवाड़ा 21 डिग्री, वनस्थली 26.2डि ग्री

अलवर 28 डिग्री, जयपुर 31.1डिग्री, पिलानी 27.3 डिग्री

सीकर 28 डिग्री, कोटा 29.3 डिग्री, बूंदी 25.5 डिग्री

चित्तौड़गढ़ 21.8 डिग्री, डबोक 24.6 डिग्री, बाड़मेर 27.9 डिग्री

जैसलमेर 26.2 डिग्री, जोधपुर 26.3 डिग्री, फलोदी 28.2 डिग्री

बीकानेर 28.1 डिग्री, चूरू 25.4डिग्री, श्रीगंगानगर 24.4 डिग्री

धौलपुर 27 डिग्री, नागौर 26.1 डिग्री, डूंगरपुर 27.2डिग्री

सिरोही 30 डिग्री, बांसवाड़ा में 30.3 डिग्री रहा रात का पारा

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार प्रचंड गर्मी का यह दौर अगले कुछ दिनों तक और सताता हुआ नजर आएगा. अगले 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां दिन और रात के तापमान में करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है तो वहीं पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भीषण लू के थपेड़े भी जनजीवन को प्रभावित करते हुए नजर आएंगे. हालांकि 29 और 30 अप्रैल को राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग मैं आज कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी हवाओं के चलने के साथ ही कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.