गोंडा। मौसम विभाग ने अभी- अभी नई चेतावनी जारी किया है। पूर्वी यूपी के जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश आकाशीय बिजली और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD prediction: मौसम विभाग ने मंगलवार यानी कल पूर्वी यूपी के अयोध्या गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती सहित 23 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश, बिजली और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी यूपी के जिलों में दिन में चमकीली धूप निकलने के बाद शाम होते ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है। आसमान में हल्के बादलों के साथ धुंध का असर दिखाई पड़ रहा है। आईएमडी ने 13 फरवरी यानी कल बारिश ओले और आकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए खराब मौसम में लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।
imd today weather update: पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है। दिन में चमकीली धूप निकलने के साथ-साथ तापमान बढ़ने लगा है। फिर भी शाम ढलते ही गलन बढ़ जाती है। रात के समय में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार 13 फरवरी को पूर्वी यूपी के जिलों में एक बार फिर बारिश ओले और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक नया सिस्टम डेवलप हो रहा है। जिसके कारण 13 और 14 फरवरी को अयोध्या गोंडा बहराइच बस्ती अंबेडकर नगर बलरामपुर सहित पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जनवरी माह में ठंड ने 1901 के बाद सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 122 वर्ष बाद जनवरी माह में पहली बार इतनी ठंडी पड़ी है। फिलहाल मौसम वैज्ञानिक उपेंद्र सिंह ने बताया कि 12 फरवरी तक अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। 13 फरवरी से पूर्वी यूपी के जिलों में आसमान में बादलों के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अगले तीन दिनों तक रह सकता है। इस दौरान पूर्वी यूपी के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश होने से फसलों को कोई नुकसान नहीं होगा। यदि ओले गिरते हैं तो दलहनी और तिलहनी फसलों पर इसका व्यापक असर पड़ेगा।
यूपी के गोंडा जिले में आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री बहराइच में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री श्रावस्ती में अधिकतम तापमान 19 डिग्री तथा न्यूनतम 9 डिग्री बलरामपुर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री अयोध्या में अधिकतम तापमान 19 न्यूनतम 6 गोरखपुर में न्यूनतम 7 अधिकतम 20 महाराजगंज में अधिकतम 21 न्यूनतम 8 देवरिया में अधिकतम 21 न्यूनतम 7 सुल्तानपुर में अधिकतम 18 न्यूनतम 8 बस्ती में अधिकतम 20 न्यूनतम 8 अंबेडकर नगर में अधिकतम 19 न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह पूर्वी यूपी के जिलों में 12 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। 13 फरवरी को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।