
Armaan Jain Anissa Malhotra Jain Godh Bharai: रणबीर कपूर की पत्नी (Ranbir Kapoor Wife) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 6 नवंबर, 2022 के दिन अपनी बेटी राहा कपूर को जन्म (Raha Kapoor Birth) दिया था और अब उनकी लाडली तीन महीनों की हो चुकी है. कुछ समय से एक्ट्रेस की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल हो रही हैं और लोगों को ऐसा लग रहा है कि हसीना एक बार फिर मां बनने वाली हैं. इन खबरों पर न ही आलिया और न ही रणबीर ने कुछ कहा है लेकिन अब एक नई फोटो वायरल हो रही है जिसमें फैंस आलिया के चेहरे का ग्लो देखते नहीं थक रहे हैं. इस फोटो में आलिया बहुत सुंदर लग रही हैं और ये फोटो गोद भराई की है. क्या वाकई आलिया मां बनने वाली हैं, क्या राहा को जल्द एक छोटा भाई या बहन मिलने वाला है? आइए सबकुछ जानते हैं…
सेकेंड प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सामने आई Alia की फोटो!
हम यहां जिस फोटो की बात कर रहे हैं उसमें आलिया के साथ-साथ उनके ससुराल यानी कपूर खानदान की कई और महिलाएं भी नजर आ रही हैं. इस फोटो में आलिया भट्ट हरे रंग के एक फ्रॉक-सूट में काफी सुंदर लग रही हैं जिसकी नेकलाइन भी बहुत डीप है. फोटो में एक्ट्रेस के माथे पर एक बड़ा-सा मांगटीका भी है और चेहरे का निखार उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है.
View this post on Instagram
गोद भराई में खूबसूरत लगीं ‘राहा की मम्मी’
ये फोटो जो आप देख रहे हैं वो ‘गोद भराई’ की है लेकिन ये गोद भराई आलिया की नहीं है. बता दें कि रणबीर कपूर के कजिन और एक्टर, अरमान जैन (Armaan Jain) की पत्नी, अनीसा मल्होत्रा जैन (Anissa Malhotra Jain) प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बनने वाली हैं. उन्हीं की प्रेग्नेंसी के चलते कपूर खानदान में उनके लिए ‘गोद भराई’ की रस्म की गई जिसमें फैमिली के सभी मेम्बर्स शामिल हुए.