- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
Sun Transit 2024 September: 16 सितंबर 2024 को सूर्य गोचर करके कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. यह सूर्य गोचर 16 सितम्बर की शाम 7 बजकर 29 मिनट पर होगा. इसके बाद 23 सितंबर 2024 को बुध ग्रह अपनी ही राशि कन्या में प्रवेश करेंगे. इस तरह कन्या राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा. यह योग 6 राशि वालों की आर्थिक स्थिति और करियर के लिए बेहद शुभ साबित होगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को यह सूर्य और बुध गोचर अपार प्रगति देने वाला साबित होगा. कई सोर्सेस से पैसा मिलेगा. करियर में उन्नति मिलने से आप पार्टी के मूड में रहेंगे. बच्चों की सेहत का ध्यान रखें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य-बुधि की युति करियर के लिए शुभ है क्योंकि मिथुन राशि के स्वामी भी बुध हैं और वे इस राशि के जातकों को लाभ देंगे. बिजनेस में मनचाही डील या ऑर्डर हासिल होंगे. फैमिली के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं.
कर्क राशि
बुध और सूर्य का गोचर कर्क राशि वालों के लिए भी लाभकारी साबित होगा. आपकी इनकम बढ़ेगी. प्रमोशन के मौके मिलेंगे. व्यापारी वर्ग को खासा मुनाफा होगा. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी.