- नशीली आंखों वाली लड़की, सुहागरात के बाद करती हवस का नया खेल, थर-थर कांप रहे कुंवारे - October 14, 2024
- भीषण सड़क हादसा: कार सवार चार बच्चों समेत पांच की मौत, मंजर देख हर कोई सहम गया - October 14, 2024
- ₹2000 के नोट पर आया बड़ा अपडेट… अभी भी लोग दबाए बैठे हैं 7117Cr रुपये, कब होगी वापसी? - October 14, 2024
मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के मालखाने से पुलिस के पहरे के बीच पिछले चार दशक से लगातार कारतूस गायब होते रहे। अधिकारी बदलते रहे, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी। मालखाने व सरकारी संपत्ति के चार्ज के आदान-प्रदान के दौरान मामला खुला। एसएसपी अभिषेक सिंह ने मामले की जांच शुरू करा दी है।
वर्ष 1981 से 2020 के बीच शहर कोतवाली के मालखाने से एक हजार से ज्यादा कारतूस गायब हैं। यह कारतूस कहां गए, किसी को भी नहीं पता हैं। चार अगस्त 2024 को शहर कोतवाली के मालखाने व सरकारी संपत्ति के चार्ज का आदान-प्रदान हुआ तो मामला अधिकारियों के सामने पहुंचा। एसएसपी के आदेश पर मामले की जांच एक कमेटी से कराई गई तो पूरा मामला सामने आया।
ऐसे खुला मामला
अगस्त माह शहर कोतवाली के मालखाने व सरकारी संपत्ति के चार्ज के आदान प्रदान की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान संपत्ति कम का मामला सामने आया। मामला एसएसपी अभिषेक सिंह के सामने ले जाया गया। तो उन्होंने कम चल रही सरकारी संपत्ति के बारे में एसपी यातायात की अध्यक्षता में सीओ सिटी उपाध्यक्ष, आरआई लाइन, शहर कोतवाली प्रभारी, आर मोहर्रर, शहर कोतवाली के हेड मोहर्रिर को सदस्य बनाते हुए कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने संयुक्त रूप से जांच की और रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी।
कुछ गए बट्टे में तो कुछ कारतूसों की रकम होगी वसूल : कमेटी की जांच में यह तथ्य भी आया कि पूर्व समय में शहर कोतवाली में तैनात रहे हेड मोहर्रिर वेद प्रकाश की मौत हो चुकी है। तो अधिकारियों ने इस समय में गायब कारतूसों को बट्टे खाते में डालने की प्रक्रिया को शुरू किया है जबकि अन्य हेड मोहर्रिर के समय में गायब कारतूसों व अन्य संपत्ति की रकम का पता लगा कर उसकी वसूली की संस्तुति की है।
शहर कोतवाली में कारतूस व सामान कम होने का मामला सामने आया था। इस मामले में कमेटी ने जांच की थी। शहर कोतवाली में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसकी विवेचना चल रही है -सत्य नारायण प्रजापत, एसपी सिटी।
इनके समय में यह कम हुए कारतूस-
हेड मोहर्रिर (मृतक) वेदप्रकाश के समय में यह कारतूस कम हुए है। चूंकि वेद प्रकाश की मौत हो चुकी है। इसी के चलते इन कारतूसों को बट्टे खाते में डालने की कार्रवाई चल रही है-
.303 एम कारतूस 534
7.62 एमएम कारतूस 16
9 एमएम कारतूस 10
एके 47 कारतूस 11
38 बोर कारतूस 86
सेवानिवृत्त हेड मोहर्रिर सुरेश गिरी, सेवानिवृत्त सतपाल सिंह, बलजोर सिंह व वर्तमान में एसआई डिग्री प्रसाद तथा वीर सिंह के समय में यह कारतूस व सामान कम हुआ है –
.303 एम कारतूस 60
7.62 एमएम 13
9 एमएम कारतूस 11
एकके 47 15
टियर गैस सेल 08
खाली कारतूस 18
प्लास्टिक प्लेट नं. 17
वीएलपी कारतूस. 20
पीएमएफ कारतूस 12
38 बोर कारतूस 61
बड़ी प्रोटेक्टर नं. 10
हेलमेट नं.- 05
चार्जर क्लिप 99