स्विगी के साथ आए अमिताभ, बच्चन फैमिली ने क्विक कॉमर्स कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी, Zomato को देंगे टक्कर

Amitabh Bachchan comes with Swiggy, Bachchan family buys stake in Quick Commerce company, will compete with Zomato
Amitabh Bachchan comes with Swiggy, Bachchan family buys stake in Quick Commerce company, will compete with Zomato
इस खबर को शेयर करें

Amitabh Bachchan investment in Swiggy: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के बढ़ते क्रेज और डिमांड को देखते हुए सदी के महानायक और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी अब क्विक कॉमर्स बिजनेस में एंट्री ले ली है. अभिताभ बच्चन फैमिली ऑफिस ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी में हिस्सेदारी खरीदी है. बता दें कि स्विगी जल्द ही अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है.

ऑनलाइन फूड बिजनेस में एंट्री

बता दें कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली एक और कंपनी जोमैटो के शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है. कंपनी ने जुलाई 2021 में शेयर बाजार में एंट्री की और तब से लेकर अब तक इसके शेयर 200 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं. जोमैटो के शेयरों का रिस्पांस देखकर हर कोई उत्साहित है. ऐसे में स्विगी के आईपीओ लाने से पहले बच्चन फैमिली ने इसमें हिस्सेदारी खरीदी है. बच्चन फैमिली ने यह हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों द्वारा रखे गए शेयर को खरीदकर की है.

कितने में हुई डील

हालांकि ये डील कितने में हुई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि स्विगी फूड डिलीवरी और क्विक डिलीवरी के सेगमेंट में सक्रिय है. अब जल्द ही वो शेयर बाजार में जोमैटो को टक्कर देने की तैयारी में. बता दें कि भारत में क्विक कॉमर्स और ऑनलाइन फूड डिलीवरी का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है. डेलॉइट के अनुसार, भारत में यह सेक्टर ऑफलाइन सेक्टर की तुलना में 2.5 गुना तेजी से बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि साल 2030 तक यह कारोबार 325 बिलियन डॉलर का हो जाएगा. वहीं बैंक ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच सालों में क्विक कॉमर्स सेक्टर की पहुंच 25 मिलियन भारतीयों तक होगी. जिस रफ्तार से क्विक कॉमर्स कंपनियां बढ़ रही है, ये सेक्टर ग्रोथ कर रहा है, उसे देखते हुए इस सेक्टर में तेजी से निवेश भी बढ़ रहा है. अमिताभ बच्चन भी इस सेक्टर में दांव लगा रहे हैं.