Amitabh Bachchan ने किया कन्फर्म, जोया की ‘The Archies’ से डेब्यू कर रहे हैं नाती अगसत्य नंदा

Amitabh Bachchan confirms that grandson Agastya Nanda is making his debut with Zoya's 'The Archies'
Amitabh Bachchan confirms that grandson Agastya Nanda is making his debut with Zoya's 'The Archies'
इस खबर को शेयर करें

मुंबईः अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इस बात से उनके फैन वाकिफ हैं. अमिताभ बच्चन हर उस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं, जिसके जरिए वह अपने फैंस से जुड़े रह सकें. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी शेयर करने, त्योहारों की शुभकामनाएं देने के लिए और अन्य कामों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. अब उन्होंने अपने नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) के बॉलीवुड डेब्यू की खबर देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है.

सोमवार को अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा को उनकी पहली फिल्म के लिए आशीर्वाद देने के लिए एक पोस्ट लिखा. उन्होंने अपने पोस्ट में अगस्त्य नंदा पर गर्व होने की बात भी कही है. अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में कहा कि उन्हें बेहद गर्व है कि क्योंकि अगस्त्य ने नेटफ्लिक्स की लाइव-एक्शन, म्यूजिक फिल्म ‘द आर्चीज’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है.

अपने पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा- ‘अगस्त्य .. आपके जीवन में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है और हम सभी के बीच इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती .. मेरा आशीर्वाद मेरा प्यार और मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं… अच्छा करो .. और झंडा फहराते रहो.’ अगस्त्य जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही ‘द आर्चीज’ में प्रिय कॉमिक बुक चरित्र ‘आर्ची एंड्रयूज’ के रूप में दिखाई देंगे.

उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी इशारा किया है कि इस फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ शाहरुख खान-गौरी खान की बेटी सुहाना खान और बोनी कपूर-श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं. अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन नंदा और बिजनेसमैन निखिल नंदा के बेटे हैं.