मध्यप्रदेश में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका! बीजेपी में शामिल हुए ये नेता

Another big blow to Congress in Madhya Pradesh! These leaders joined BJP
Another big blow to Congress in Madhya Pradesh! These leaders joined BJP
इस खबर को शेयर करें

टीकमगढ़: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हालत लगातार डगमगाती जा रही है। आए दिन कांग्रेस को झटके पे झटके लग रहे हैं। शुक्रवार को टीकमगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां पर 6 पार्षद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने सभी नेताओं को सदस्यता दिलाई है।

टीकमगढ़ में लगा कांग्रेस को झटका

टीकमगढ़ में कांग्रेस के 6 पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में लगातार लोग आ रहे हैं। निकाय चुनावों के रिजल्ट आ गए हैं। इसमें 19 में से 13 बीजेपी पार्षद जीते हैं। जनता जवाब दे रही है। जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ सुन लें- जनता आज भी आशीर्वाद दे रही है। बीजेपी को जीत दिला रही है।

इंदौर घटना पर बोले वीडी शर्मा

इंदौर के महू में हुई घटना पर जीतू पटवारी ने कहा कि कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। हमें कांग्रेस के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। बीजेपी सरकार में आरोपियों को बचाया नहीं जा सकता। हमारी सरकार में कानून व्यवस्था कानून की तरह ही काम करता है। जिन लोगों को झूठ बोला है तो उनका क्या कर सकते हैं।