
- हरियाणा में नौकरी के नाम पर फ्रॉड, फर्जी SDM बनकर 5 लोगों से वसूले 19 लाख, जानें पूरा मामला - December 9, 2023
- ‘मैडम, कोई आपका गंदा वीडियो भेज रहा है इंस्टाग्राम पर’, स्कूल में बच्चों से ये सुन हैरान रह गई टीचर - December 9, 2023
- मोदी के कट्टर ‘दुश्मन’ ने भी कर दी 2024 में उनके PM बनने की भविष्यवाणी, योगी- शाह को लेकर कही बड़ी बात - December 9, 2023
Anushka Sharma Dress Price: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए वर्ल्डकप सेमीफाइनल में दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस दौरान विराट की 50 वनडे सेंचुरी पूरी होने पर अनुष्का की तरफ से विराट को किया गया फ्लाइंग किस का वीडियो भी खूब वायरल हुआ. इस दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनका फैशन सेंस भी लोगों के बीच काफी पसंद किया गया.
मैच के दौरान अनुष्का टीम इंडिया के साथ पति विराट कोहली को भी खूब चीयर कर रही थीं. विराट जब पिच पर थे तो इस जोड़े ने कई खूबसूरत पल शेयर किए. अनुष्का की स्टाइलिश ड्रेस भी लाजवाब थी. एक्सट्रेस ने कंफरटेबल ओवरसाइज शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स कैरी किये हुए थे. व्हाइट बेस वाली इस शर्ट पर ब्राइट ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट थे.

फ्लोरल प्रिंट वाली इस तरह की ड्रेस को कैरी करने से काफी आरामदायक फील मिलता है. साथ ही इस तरह लाइव कलर की मैचिंग से स्टाइल के मामले में भी उनकी ड्रेस आगे रही. अनुष्का ने इस दौरान चर्की गोल्डन कलर का ब्रेस लेट और स्टाइलिश हुप्स कैरी किये हुए थे.
इस दौरान अनुष्का ने अपने बालों को खूबसूरत तरीके से खोलकर रखा हुआ था और राउंड सनग्लासेस के साथ वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अनुष्का ने सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान जिस ड्रेस को कैरी किया था, वह ध्रुव कपूर लेबल की है. इस फ्लोरल-प्रिंट ओवरसाइज्ड शर्ट की कीमत 19,500 रुपये है.यदि आप को-ऑर्ड सेट खरीदना चाहते हैं जिसमें मैचिंग शॉर्ट्स मिलेगा. इसके लिए आपको 27,500 रुपये का पेमेंट करना होगा. यह जानकारी ब्रांड की वेबसाइट पर दी गई है.