इंड‍िया-न्‍यूजीलैंड के सेमीफाइनल में अनुष्‍का ने पहनी यह ड्रेस, कीमत जान हैरान रह जाएंगे

Anushka wore this dress in the semi-finals of India-New Zealand, you will be surprised to know the price
Anushka wore this dress in the semi-finals of India-New Zealand, you will be surprised to know the price
इस खबर को शेयर करें

Anushka Sharma Dress Price: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल में दर्शकों का ध्‍यान अपनी तरफ खींच ल‍िया. इस दौरान व‍िराट की 50 वनडे सेंचुरी पूरी होने पर अनुष्‍का की तरफ से व‍िराट को क‍िया गया फ्लाइंग क‍िस का वीड‍ियो भी खूब वायरल हुआ. इस दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनका फैशन सेंस भी लोगों के बीच काफी पसंद क‍िया गया.

मैच के दौरान अनुष्‍का टीम इंडिया के साथ पति विराट कोहली को भी खूब चीयर कर रही थीं. विराट जब प‍िच पर थे तो इस जोड़े ने कई खूबसूरत पल शेयर क‍िए. अनुष्का की स्टाइलिश ड्रेस भी लाजवाब थी. एक्‍सट्रेस ने कंफरटेबल ओवरसाइज शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स कैरी क‍िये हुए थे. व्‍हाइट बेस वाली इस शर्ट पर ब्राइट ग्रीन कलर के फ्लोरल प्र‍िंट थे.

Anushka wore this dress in the semi-finals of India-New Zealand, you will be surprised to know the price
Anushka wore this dress in the semi-finals of India-New Zealand, you will be surprised to know the price

फ्लोरल प्र‍िंट वाली इस तरह की ड्रेस को कैरी करने से काफी आरामदायक फील म‍िलता है. साथ ही इस तरह लाइव कलर की मैच‍िंग से स्‍टाइल के मामले में भी उनकी ड्रेस आगे रही. अनुष्‍का ने इस दौरान चर्की गोल्‍डन कलर का ब्रेस लेट और स्‍टाइल‍िश हुप्‍स कैरी क‍िये हुए थे.

इस दौरान अनुष्‍का ने अपने बालों को खूबसूरत तरीके से खोलकर रखा हुआ था और राउंड सनग्‍लासेस के साथ वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अनुष्का ने सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान ज‍िस ड्रेस को कैरी क‍िया था, वह ध्रुव कपूर लेबल की है. इस फ्लोरल-प्रिंट ओवरसाइज्‍ड शर्ट की कीमत 19,500 रुपये है.यदि आप को-ऑर्ड सेट खरीदना चाहते हैं ज‍िसमें मैचिंग शॉर्ट्स म‍िलेगा. इसके ल‍िए आपको 27,500 रुपये का पेमेंट करना होगा. यह जानकारी ब्रांड की वेबसाइट पर दी गई है.