Apple iOS 16 का ऐलान,आपके फोन को मिलेगा नया अपडेट या नहीं? चेक करें पूरी लिस्ट

Apple iOS 16 announced, will your phone get a new update or not? check full list
Apple iOS 16 announced, will your phone get a new update or not? check full list
इस खबर को शेयर करें

सोमवार रात ऐप्पल ने WWDC 2022 इवेंट में iOS 16 लॉन्च कर दिया। नए ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा क्यूपर्टिनो की कंपनी ने इवेंट में Macbook Air, Macbook Pro से भी पर्दा उठाया। फिलहाल, iOS 16 अपडेट ऐप डेवेलपर्स के लिए मौजूद है ताकि वे अपने ऐप्स में डेवेलेपर बीटा को टेस्ट कर सकें। ऐप्पल पब्लिक बीटा को iOS यूजर्स के लिए जुलाई की शुरुआत में आम यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। यूजर्स कंपनी की वेबसाइट पर जाकर साइनअप कर सकते हैं। जो यूजर्स अपने फोन में नए फीचर्स के साथ iOS 16 इस्तेमाल करना चाहते हैं वो पब्लिक बीटा iOS16 एक्सपीरियंस कर पाएंगे। अपडेट का फाइनल वर्जन भी इसी साल से अपडेट के लिए उपलब्ध होगा।

ऐप्पल ने वादा किया है कि 2022 तक iOS 16 सभी आम यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। यानी सितंबर के आखिर और दिसंबर के बीच यूजर्स को iOS 16 अपडेट मिल जाएगा। यह एक फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर उपलब्ध होगा। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका आईफोन को यह अपडेट मिलेगा या नहीं तो हम आपकी मदद करेंगे। हम आपको उन डिवाइस की लिस्ट बता रहे हैं जिनमें iOS 16 अपडेट मिलने की पुष्टि हो गई है।

iOS 16 अपडेट पाने वाले आईफोन
iPhone 13 (आईफोन 13)
iPhone 13 mini (आईफोन 13 मिनी)
iPhone 13 Pro (आईफोन 13 प्रो)
iPhone 13 Pro Max (आईफोन 13 प्रो मैक्स)
iPhone 12 (आईफोन 12)
iPhone 12 mini (आईफोन 12 मिनी)
iPhone 12 Pro (आईफोन 12 प्रो)
iPhone 12 Pro Max (आईफोन 12 प्रो मैक्स)
iPhone 11 (आईफोन 11)
iPhone 11 Pro (आईफोन 11 प्रो)
iPhone 11 Pro Max (आईफोन 11 प्रो मैक्स)
iPhone Xs (आईफोन Xs)
iPhone Xs Max (आईफोन Xs मैक्स)
iPhone XR (आईफोन XR)
iPhone X (आईफोन X)
iPhone 8 (आईफोन 8)
iPhone 8 Plus (आईफोन 8 प्लस)
iPhone SE (2nd generation) आईफोन एसई (2nd जेनरेशन)
iPhone SE (3rd generation) आईफोन एसई (3rd जेनरेशन)