UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन 2 फरवरी तक, ये है फॉर्म

Application for Uttar Pradesh Panchayat Assistant Recruitment till February 2, this is the form
Application for Uttar Pradesh Panchayat Assistant Recruitment till February 2, this is the form
इस खबर को शेयर करें

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पंचायक सहायक भर्ती को लेकर महत्वपूर्म अलर्ट। उत्तर प्रदेश सरकार के पंजायती राज विभाग के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित पंयाचत कार्यालयों में पंचायत सहायक / एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों 3500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की यह प्रक्रिया वीरवार, 2 फरवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अपना अप्लीकेशन फॉर्म जल्द से जल्द जमा करा लें। बता दें कि यूपी पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-डीईओ भर्ती के लिए विज्ञापन 9 जनवरी को जारी किया गया था और आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हुई थी।

UPSC Notification 2023: सिविल सेवा परीक्षा अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर और आवेदन अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर।
UPSC CSE Notification 2023: यूपीएससी सिविल सेवा और वन सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डीईओ भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, panchayatiraj.up.nic.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार अपने सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय से भी अप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ 2 फरवरी 2023 तक ग्राम पंचायत कार्यालय या ब्लॉक पंचायत कार्यालय या जिला पंचायत कार्यालय में जमा कराना होगा।

यूपी 3544 पंचायत सहायक भर्ती 2023 अधिसूचना और फॉर्म डाउनलोड लिंक

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023: आवेदन के बाद की प्रक्रिया
यूपी पंचायत सहायक भर्ती के अंतर्गत प्राप्त हुए आवेदन की स्क्रूटिनी के बाद ग्राम पंचायत प्रशासनिक समिति द्वारा श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जाएगी। इस सूची को 9 से 16 फरवरी के बीच सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराया जाएगा। फिर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण के बाद संस्तुति की जाएगी। इसके बाद, सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र 25 से 27 फरवरी 2023 के बीच जारी किए जाएंगे।