CM मनोहर लाल के ऐलान के बाद 113 स्कूलों को अपग्रेड करने की मंजूरी, यहां देखें लिस्ट

Approval to upgrade 113 schools after CM Manohar Lal's announcement, see list here
Approval to upgrade 113 schools after CM Manohar Lal's announcement, see list here
इस खबर को शेयर करें

Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने सिरसा जिले में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश में हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड करने की घोषणा की थी, जिसे पूरा करते हुए प्रदेशभर में 113 हाई स्कूलों को अपग्रेड करने की मंजूरी प्रदान की है. हरियाणा सरकार द्वारा नियमों में छूट देते हुए पहले चरण में इन स्कूलों को अपग्रेड करने के बाद चरणबद़्ध तरीके से अन्य स्कूलों को भी अपग्रेड किया जाएगा.

इन स्कूलों को किया जाएगा अपडेट
जानकारी के अनुसार,प्रदेश में जिन स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 80 या इससे अधिक है, 1 एकड़ या इससे अधिक भूमि उपलब्ध है तथा सबसे निकटतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल 3 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर है, ऐसे सभी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा.

20 जिलों के 64 खण्डों में स्कूल होंगे अपग्रेड
इस बारे में सरकारी प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप 12वीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की सार्वभौमिक पहुंच और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. इसमें 20 जिलों के 64 खण्डों में कुल 113 हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा.

किस जिले में कितने स्कूल अपग्रेड होंगे
-सिरसा के डबवाली खण्ड में 4 स्कूल, सिरसा खण्ड में 4, नाथूसरी चौपटा में 1 स्कूल, रानियां तथा ओढ़ा खण्ड में 2-2 स्कूल अपग्रेड होंगे.
-करनाल के इंद्री खण्ड में 2 स्कूल, घरौंडा में 3, नीलोखेड़ी में 2, करनाल में 2, असंध व निसिंग में 1-1 स्कूल अपडेट होंगे.
-हिसार में हिसार-।। खण्ड में 3 स्कूल, उकलाना में 2 स्कूल, बरवाला, अग्रोहा, हांसी, हिसार-1 और आदमपुर खण्डों में 1-1 स्कूल अपग्रेड होंगे.
-जींद में पिल्लूखेड़ा खण्ड में 2 स्कूल, नरवाना में 4 स्कूल और सफीदों, जुलाना, जींद व अलेवा खण्डों में 1-1 स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा.
-पलवल में हथीन व हसनपुर खण्डों में 2-2 स्कूल और पलवल खण्ड में 4 स्कूल अपडेट होंगे.
-गुरुग्राम में सोहना खण्ड में 2 और गुड़गांव खण्ड में 6 स्कूल अपग्रेड होंगे.
-फतेहाबाद में भूना, रतिया व फतेहाबाद खण्डों में 2-2 स्कूलों और जाखल व भट्टू कलां में 1-1 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा.
-कुरुक्षेत्र में पिहोवा व शाहबाद में 3-3 स्कूलों और थानेसर में 1 स्कूल को अपडेट किया जाएगा.
-कैथल में कैथल खण्ड में 3, सिवान, कलायत और पुंडरी में 1-1 स्कूलों को अपडेट किया जाएगा.
-पंचकूला में पिंजौर व बरवाला खण्डों में 2-2 स्कूलों और रायपुररानी में 1 स्कूल अपग्रेड होगा.
-भिवानी में सिवानी व भिवानी खण्डों में 2-2 स्कूल अपडेट होंगे.
-यमुनानगर में साढौरा, बिलासपुर, जगाधरी व छछरौली खण्डों में 1-1 स्कूलों को अपडेट किया जाएगा.
-अंबाला में अंबाला सिटी में 2 स्कूलों और साहा, नारायणगढ़ व शहजादपुर खण्डों में 1-1 स्कूलों को अपडेट किया जाएगा.
-सोनीपत में गन्नौर में 2 और सोनीपत व मंडलाना में 1-1 स्कूल अपग्रेड होंगे.
-फरीदाबाद में बल्लभगढ़ में 1 स्कूल और फरीदाबाद खण्ड में 2 स्कूलों को अपडेट किया जाएगा.
-रेवाड़ी के रेवाड़ी खण्ड में 2 स्कूलों को अपडेट किया जाएगा.
-महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी खण्ड में 2 स्कूलों को अपडेट किया जाएगा.
-रोहतक के रोहतक खण्ड में 1 स्कूल को अपडेट किया जाएगा.
-नूहं में 1 स्कूल तथा पानीपत के खण्ड समालखा में 1 स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा.

हर ब्लॉक में स्थापित होंगे PM स्कूल
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, CM के प्रयासों से प्रदेश में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने व गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए राज्य में PM स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया स्थापित किए जाएंगे. इन स्कूलों का उद्देश्य 21वीं सदी की शिक्षा की जरूरतों को पूरा करने वाले मॉडल स्कूलों के रूप में की जाएगी. प्रदेश में हर ब्लॉक में दो स्कूल, (एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और एक प्राथमिक विद्यालय) खोले जाएंगे.