मुजफ्फरनगर में सीएम योगी के जाते ही किसान ने उखाड ली हेलीपैड की ईंटें

As soon as CM Yogi left in Muzaffarnagar, the farmer uprooted the bricks of the helipad
As soon as CM Yogi left in Muzaffarnagar, the farmer uprooted the bricks of the helipad
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। गांव तुलसीपुर में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जाने के बाद हेलीपैड वाली जमीन के मालिक किसान ने मुआवजे की मांग कर हंगामा कर दिया। हेलीपैड में लगाई ईंटे उठाकर ट्रैक्टर ट्राली में भरनी शुरू कर दी। इसे लेकर किसान पक्ष की पुलिस के साथ तनातनी हो गई। गणमान्य लोगों ने मामला सुलझाया। एसडीएम ने मुआवजा देने के आश्वासन दिया।

प्रशासन ने गांव तुलसीपुर में किसान महीपाल की पांच बीघा जमीन में खड़ी गन्ने की फसल पर रोड रोलर चलवाकर हेलीपैड बनाया गया था। इससे पहले किसान को एसडीएम ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद हेलीपैड और सेफ हाउस बनाए गए। दोपहर में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ा तो किसान ने जमीन का मुआवजा दिलाने की मांग की। मगर, किसी भी अधिकारी ने किसान की बात नहीं सुनी। इस पर किसान व उसके परिजनों ने हेलीपैड वाले स्थान पर लगाई ईंटों को उखाड़ कर ट्रैक्टर ट्राली में भरना शुरू कर दिया।

यह देखकर लोक निर्माण विभाग कर्मचारी वहां पहुंचे और ईंट न उठाने की बात की। इसी बीच खतौली कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार भी वहां जा पहुंचे। उनके साथ किसान पक्ष की तनातनी हो गई। मामला बिगड़ता देखकर कोतवाली प्रभारी चले गए। बाद में एसडीएम खतौली ने किसान और उनके साथ मौजूद गन्ना समिति के चेयरमैन ओमवीर सिंह, अधिवक्ता सुमित कुमार आदि से वार्ता कर उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला निबट गया।