
- अभी अभीः भूकंप के तेज झटकों से हिला पूरा देश, दिल्ली-एनसीआर से लेकर… - October 3, 2023
- अभी अभीः देश से गददारी पर दर्जनों पत्रकारों पर पडे छापे! अभिसार शर्मा और उर्मिलेश को उठा ले गई पुलिस, जानें ताजा हालात - October 3, 2023
- अभी-अभी: यूपी के बंटवारे पर संजीव बालियान का इस बड़े नेता ने किया समर्थन, क्या सचमुच… - October 3, 2023
Sophie Turner Frank Dillane Romance: हॉलीवुड स्टार सोफी टर्नर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई हैं। जो जोनास और सोफी टर्नर ने अचानक से सेपेरशन और तलाक का ऐलान कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था इसी बीच अब सोफी टर्नर के लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरों ने इंटरनेट पर बवाल काट दिया है।
दरअसल, सोफी टर्नर की रोमांस में डूबे ऐसी ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं कि इन्हें पहली नजर में देखने के बाद उनके फैंस का गला भी सूख रहा है। डिवॉर्स की अनाउंसमेंट के बाद जहां जो जोनस अपनी बच्चियों संग अमेरिका टूर पर बिजी हैं, वहीं सोफी भी अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नए शो Joan के को-स्टार फ्रैंक डिलन को लिप किस करती नजर आ रही हैं। ये जोड़ा स्पेन में शूटिंग कर रहा है।
Frank Dillane and Sophie Turner spotted filming at Joan’s set in Spain!
via splash! pic.twitter.com/EOeAmNlfay
— Frank Dillane News (@dillanedaily) September 15, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सोफी टर्नर और फ्रैंक डिलन समंदर में अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। दोनों छपछपाते हुए एक-दूसरे पर पानी डाल रहे हैं। हंस रहे हैं, खिलखिला रहे हैं। इसी बीच वे एक-दूसरे को किस करते दिखाई देते हैं।
Joan एक अपकमिंग ITVX सीरीज है। इसमें सोफी ब्रिटिश ज्वैल थीफ जोन हैनिंगटन का किरदार निभा रही हैं। उनके पति बोइसी हैनिंगटन (फ्रैंक) हैं। इस शो की शूटिंग इस साल मई में इंग्लैंड में शुरू हुई थी। फ्रैंक को ‘फियर द वॉकिंग डेड’ और ‘हैरी पॉटर एंड द हाफ-ब्लड प्रिंस’ में उनके किरदार के लिए जाना जाता है।
सोफी और जो जोनस ने इसी महीने तलाक की अर्जी दी है। दोनों ने अपनी 4 साल की शादी को तोड़ने का फैसला लिया है। दोनों की 2 बेटियां हैं, जो फिलहाल जो जोनस के पास ही हैं। सोफी और जो ने साल 2019 में शादी की थी।