नए संसद भवन में AC से बीमार हुए कम से कम 50 सांसद !

At least 50 MPs fell ill due to AC in the new Parliament House!
At least 50 MPs fell ill due to AC in the new Parliament House!
इस खबर को शेयर करें

देश को नया संसद भवन मिल चुका है। महिला आरक्षण बिल भी पास किया जा चुका है। हालांकि नए संसद भवन से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि नए संसद भवन को मोदी मल्टीप्लेक्स या मोदी मैरियट कहा जाना चाहिए। अब एक और कांग्रेस सांसद ने नए सांसद भवन की खामियां गिनवाई हैं।

नए संसद भवन पर क्या बोले कांग्रेस सांसद?
कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है, “भारत जैसे देश में संसद भवन को पूरी तरह से एयर कंडीशन करना अवैज्ञानिक और अव्यावहारिक है। पुरानी संसद में एक लॉबी, एक सेंट्रल हॉल था…नए भवन में एयर सर्कुलेशन दोष है। 13 घंटे में , मैं वहां मौजूद था, माहौल दमघोंटू था।”

‘नए संसद भवन की AC से 50 सांसद बीमार’
उन्होंने यह भी कहा, “कुर्सी और डेस्क के बीच काफी दूरी है, बैक सपोर्ट आरामदायक नहीं है. मोदी जी अमेरिका से कुछ ज्यादा ही प्रभावित हैं। इसलिए उन्होंने इसे 7-सितारा होटल जैसा बना दिया है। पुराने संसद भवन में जो खुलापन था, वह अधिक वैज्ञानिक, अधिक व्यावहारिक और स्वास्थ्य के लिए अच्छा था। इसे बनाने में जल्दबाजी की गई थी। मैं लगभग 50 सांसदों को जानता हूं जो वहां के एयर कंडीशनिंग के कारण बीमार हैं।”

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के बयान पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि विरोध के लिए कुछ नहीं मिला तो AC, सीट का बहाना बना रहे हैं तो कुछ का कहना है कि इतनी दिक्कत है तो अगली बार सदन से छोड़ दें।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘देशवासियों, संसद में कांग्रेसियों की तबीयत खराब हो रही है। आइए उन्हें वहां भेजना बंद करें। वे अच्छे स्वास्थ्य के पात्र हैं। उन्हें सड़कों पर रहने दीजिए।’ दिबाकर दत्ता ने लिखा, ‘ये सबसे नए संसद भवन के विरोध का सबसे विचित्र तरीका है।’ एक ने लिखा, ‘नया संसद भवन कोई शादी के लिए बना बारात घर नहीं है, सब नाराज फूफा बने घूम रहे हैं।’

दीपक श्रीवास्तव ने लिखा, ‘जनता पूरी कोशिश करेगी कि आप सभी को अगली बार सांसद में न भेजा जाए। ताकि आपलोग अनकंफर्टेबल महसूस न हो।’ एक ने लिखा, ‘कांग्रेस सांसद इतना बड़ा मुद्दा लेकर आए हैं। मेरी सलाह है कि INDIA को एकत्रित होकर नए संसद भवन के बाहर आंदोलन करना चाहिए और 2024 चुनाव का बहिष्कार कर देना चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘सांसद जी कुछ दिन और झेल लीजिए, 2024 चुनाव के नतीजे बतायेंगे कि कितने देर और बैठना है।’

बता दें कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर नए संसद भवन की खामियों को गिनाते हुए पुराने संसद भवन को नए संसद भवन से बेहतर बताया है। इसके जवाब में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये और कुछ नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों का अपमान है। वैसे भी ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने पार्लियामेंट विरोधी बात कही है। 1975 में भी उन्होंने ये कोशिश की थी, पर बुरी तरह विफल हुई।