हरियाणा में ATP 10 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 42 लाख, यहां पढें पूरी खबर

ATP arrested for taking 10 lakh bribe in Haryana, demanded 42 lakh from property dealer, read full news here
ATP arrested for taking 10 lakh bribe in Haryana, demanded 42 lakh from property dealer, read full news here
इस खबर को शेयर करें

Haryana News: हरियाणा सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावे फेल नजर आते दिखाई दे रहे हैं।यहां बीती देर रात रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रोहतक नगर निगम के ATP यानी कि सहायक शहरी योजनाकार अधिकारी को दस लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दस लाख की रिश्वत का मामला
एंटी करपशन ब्यूरो रोहतक ने दस लाख की रिश्वत मामले में ATP जितेंद्र नहेरा और उसके ऐजेंट आर्किटेक्ट त्रिलोक शर्मा को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता एक कॉलोनाइजर है और इस पर जितेंद्र नेहरा की ओर से नौ एकड़ कृषि योग्य जमीन पर अवैध कालोनी काटने के बाद बुडलोजर चलाने का दवाब बना रहा था और शिकायतकर्ता से आरोपी एटीपी द्वारा पहले 40 लाख की डिमांड की गई। लेकिन शिकायत कर्ता ने 40 लाख देने में असमर्थता जताई। बाद में दोनों में 20 लाख रिश्वत के रूप में सौदा तय हुआ।

जिसकी शिकायतकर्ता कालोनिजर(प्रॉपर्टी डीलर) ने एंटी करपशन ब्यूरो रोहतक में शिकायत दी। एंटी करपशन टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। ACB की टीम ने फोन पर शिकायतकर्ता से पैसे देने को लेकर आरोपी

ATP से बात करवाई।
आरोपी एटीपी ने पैसे रोहतक शहर के छोटूराम चौक पर एक आर्किटेक्ट त्रिलोक शर्मा को उसके ऑफिस में देने की बात हुई। शिकायतकर्ता दस लाख रुपए ले कर एजेंट आर्किटेक्ट के पास पहुंचा और उसे दस लाख रुपए दे दिए और उसकी बात एटीपी से करवाई की दस लाख रुपए आ गए है। जैसे ही एजेंट पैसे गिन रहा था उसे एंटी करपशन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद ATP को उसके घर इंद्र प्रस्थ कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। दोनो के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत का मामला दर्ज कर लिया है।