SBI के 40 करोड़ ग्राहक ध्यान दें, आपके फोन में भी सेव हैं ये नंबर्स तो तुरंत कर दें डिलीट, खाली हो जाएगा खाता

Attention 40 crore customers of SBI, these numbers are also saved in your phone, then delete them immediately, the account will be empty.
Attention 40 crore customers of SBI, these numbers are also saved in your phone, then delete them immediately, the account will be empty.
इस खबर को शेयर करें

State Bank Of India: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Customer) की तरफ से करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी जानकारी दी गई है. अगर आपका भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में खाता है तो आपके कुछ खास नंबरों और पर्सनल डिटेल्स को लेकर बैंक ने जरूरी खुलासा किया है. बैंक ने बताया है कि गलती से भी अपनी जरूरी जानकारी को फोन में सेव करके न रखें. इसके साथ ही किसी भी अनजान लिंक के जरिए कोई भी ऐप डाउनलोड न करें. एसबीआई ने ट्वीट करके 40 करोड़ ग्राहकों को बड़ा अपडेट दिया है.

SBI ने किया ट्वीट
एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि हम अपने ग्राहकों को फ्रॉड करने वालों से अलर्ट कर रहे हैं. बैंक ने कहा है कि अपनी जरूरी और पर्सनल डिटेल्स को किसी के भी साथ शेयर न करें. इसके साथ ही किसी भी अनजान सोर्स के जरिए मिले लिंक को क्लिक न करें और न ही किसी ऐप को डाउनलोड करें.

गलती से भी शेयर न करें ये नंबर
स्टेट बैंक ने कहा है कि अपनी डीओबी, डेबिट कार्ड नंबर, इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी-पासवर्ड, डेबिट कार्ड पिन, सीवीवी और ओटीपी नंबर को किसी के भी साथ शेयर न करें. इसके साथ ही इन नंबरों को अपने फोन में भी सेव करके न रखें.

इन नामों से आने वाले फोन से रहे सावधान
इसके साथ ही एसबीआई के नाम पर कॉल करने वालों से सावधान रहें. इस समय धोखाधड़ी करने वाले ग्राहक एसबीआई, आरबीआई, सरकारी ऑफिस, पुलिस और केवाईसी के नाम पर कॉल कर रहे हैं.

किसी भी लिंक पर न करें क्लिक
इसके साथ ही किसी भी अनजान के नाम पर आए मेल या फिर टेलीफोन कॉल के जरिए मिले लिंक के जरिए डाउनलोड न करें. इसके साथ ही मेल में मिले अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचे.